मुंबई हमलों के आतंकी अबू जुंदाल को जेल में दिखता था अजमल कसाब का ‘भूत’, छूट जाते थे पसीने

Must Read

Mumbai Attack Terrorist Abi Jundal: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का आरोपी अबू जुंदाल भूख हड़ताल पर है. अबु जुंदाल जब से मुंबई लाया गया है तब से उसे आर्थर रोड जेल में बनी उस ख़ास कोठरी में रखा गया है जो पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के लिए बनाई गई थी.
कसाब को फांसी दिये जाने के बाद से वो कोठरी खाली थी. अबू जुंदाल के वकील आसीफ़ नकवी के मुताबिक, कसाब के लिये बनी कोठरी में कोई खिड़की नहीं है. इसलिए अबू जुंदाल का कहना है कि उसका उसमें दम घुटता है. जुंदाल कई बार लिखित तौर पर मांग कर चुका है कि उसे उस काल कोठरी से निकालकर अंडा सेल में रखा जाए. अंडा सेल में 1993 धमाकों के आरोपियों को रखा जाता था.
अबु जुंदाल को अजमल कसाब का दिखता था भूत 
अबु जुंदाल पर 26/11 आतंकी हमले मे शामिल 10 आतंकियों को हिंदी सिखाने और हमले के दिन कराची में कंट्रोल रुम से आतंकियों को निर्देश देने का आरोप है. अबु जुंदाल इसके पहले जेल की कोठरी में कसाब का भूत दिखने की शिकायत भी कर चुका है. कसाब के ‘भूत’ से परेशान अबू जिंदाल का साइकेट्रिक टेस्ट होगा. कोर्ट ने आर्थर रोड जेल के जेलर से कहा है कि 15 मार्च से पहले टेस्ट रिपोर्ट सौंपी जाए.
‘सपने में आकर बहुत परेशान करता है अजमल कसाब’
जिंदाल के वकील एजाज नकवी ने बताया कि कोर्ट ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आदेश दिया. सुरक्षा कारणों से जांच जेल में ही कराई जाएगी. इसकी रिपोर्ट मकोका अदालत में पेश की जाएगी. जिंदाल ने अब कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि कसाब उसे सोने नहीं देता. उसके सपने में आता है. इससे वह बहुत परेशान है.
सेल शिफ्ट न करने पर दी भूख हड़ताल की धमकी
जुंदाल ने विशेष मकोका कोर्ट में अर्जी दायर कर धमकी दी थी कि अगर उसे कसाब वाले सेल नहीं हटाया गया तो वह बेमियादी भूख हड़ताल करेगा. जेल के सुपरिटेंडेंट ने कोर्ट को बताया कि आर्थर रोड जेल में जुंदाल को हो रही परेशानियों को देखते हुए तलोजा जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जुंदाल के वकील ने बुधवार को कहा कि जेल अधिकारियों ने कोर्ट से बताया है कि जुंदाल को तलोला जेल में शिफ्ट करने फैसला लिया है लेकिन इसपर अंतिम मुहर अगले दो दिनों में लगेगी.
गौर हो कि कि आर्थर रोड जेल में मुंबई हमले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के लिए खास तरह का सेल बनाया गया था. छह महीने पहले उसे फांसी दिए जाने के बाद जुंदाल को सुरक्षा की दृष्टि से इसी सेल में शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन जुंदाल ने यहां कसाब के भूत के सपने में डराने की बात कह सेल से शिफ्ट कराने की मांग की थी. जुंदाल पर मुंबई हमले के आरोपियों को हिंदी और मुंबई की स्थानीय भाषा सिखाने का आरोप है. उसे जून में सऊदी अरब में पकड़कर दिल्ली लाया गया था. उसे 2006 में औरंगाबाद हथियार मामले में भी गिरफ्तार किया गया है. 
ये भी पढ़ें: Pakistan On Tahawwur Rana: पाक ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से’ किया इनकार, कहा- दो दशक से डॉक्यूमेंट रिन्यू नहीं हुआ, वो पाकिस्तानी नहीं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -