Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने शनिवार (8 फरवरी) को बैंकॉक से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया जो 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा (weed) की तस्करी कर रहे थे. जब्त किए गए नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 8.15 करोड़ रुपये आंकी गई है. अधिकारियों ने बताया कि ये गांजा उन्नत हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया था जो इसे ज्यादा शक्तिशाली बनाता है.
AIU अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे दो संदिग्ध यात्रियों एस.एम. वाधिया और एन.एच. रावल को रोका. उनके सामान की गहन जांच करने पर सूखे हरे पत्तेदार पदार्थ से भरे पैकेट बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने इसे गांजा बताया जिसके बाद इसकी वैज्ञानिक जांच कराई गई. जांच में ये पुष्टि हुई कि ये प्रतिबंधित हाइड्रोपोनिक गांजा है जो नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत अवैध है.
ड्रग तस्करी के संभावित कनेक्शन की गहन जांच जारी
AIU अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये ड्रग्स कहां से लाया गया और भारत में इसके संभावित खरीदार कौन हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी पहचान की जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि ये एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है जिसकी विस्तार से जांच की जा रही है.
गिरफ्तार यात्रियों से कड़ी पूछताछ जारी
फिलहाल गिरफ्तार किए गए यात्रियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके संपर्कों की जांच के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी हो सकती है. जांच एजेंसियां ये भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस नेटवर्क का कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है. मामला अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस तस्करी गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS