Woman SPG Commando: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक महिला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो की तैनाती की तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह तस्वीर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है. भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया है.
दरअसल, कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह पहली बार है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई महिला एसपीजी कमांडो नजर आई हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह महिला कमांडो पहले भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा में देखी जा चुकी है. महिला कमांडो को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है और ये कमांडो अपने पुरुष समकक्षों के बराबर सुरक्षा जिम्मेदारियां संभालती हैं.
क्या इशारा करती है ये तस्वीर?
वायरल तस्वीर में महिला एसपीजी कमांडो को पीएम मोदी के काफिले के साथ चलने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देखा गया. कमांडो ने पूरी सुरक्षा वर्दी पहन रखी थी और उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज ने लोगों का खुब ध्यान खींचा है. यह तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘नारी शक्ति’ को बढ़ावा देने की पहल की ओर भी ईशारा करती है. महिला एसपीजी कमांडो की मौजूदगी भारत में महिलाओं की बदलती भूमिका और हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बता रही है.
कंगना रनौत का ट्वीट
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरे रंग के सूट में एक महिला कमांडो के आगे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने बी इसे शेयर करते हुए लिखा है “ऐतिहासिक क्षण! यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में महिला एसपीजी कमांडो को तैनात किया गया है.” लोगों ने इसे महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति का प्रतीक बताया है.
एसपीजी और महिला कमांडो की ट्रेनिंग
एसपीजी देश के सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा एजेंसी है, जो विशेष रूप से प्रधानमंत्री और अन्य VVIP लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.इसमें महिलाओं को समान रूप से कड़ी शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें हथियारों का चलाना, आत्मरक्षा, और आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता शामिल है.
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हिंदू समुदाय, कैसे कट्टरपंथियों ने बनाया अल्पसंख्यकों को निशाना, पूरी डिटेल पढ़ें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS