IMD Monsoon Predictions 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मंगलवार (14 मई) को बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर के कुछ क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच चुका है. आईएमडी ने कहा कि ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भागों में आगे बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान समुद्र में मानसून का आगे बढ़ना जारी रह सकता है.
IMD ने बताया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून के 13 मई के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. आईएमडी भारत में मानसून के आगमन की घोषणा तब करता है जब यह केरल में पहुंचता है, जहां सामान्य रूप से मानसून के आने की तिथि 1 जून है.
अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है. समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर हवा की गति 20 समुद्री मील से अधिक हो गई है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में 4.5 किलोमीटर तक बढ़ गई है.
दिल्ली-NCR में कब मिलेगी गर्मी से राहत?आईएमडी ने कहा, “‘आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन’ (ओएलआर) भी इस क्षेत्र में कम हुआ है जो बादल छाए रहने का संकेत देता है.” राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोगों को अभी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी 7-दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, 13 मई से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक बनी रह सकती है. वहीं, 16 मई को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-
सरकार ने बनाई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के मुफ्त इलाज की नीति, सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लागू करने को कहा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS