Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्से का माहौल है. भारत ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. मामले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है.
उन्होंने कहा, “रावण का वध उसके कल्याण के लिए ही हुआ. भगवान ने उसका संहार किया. ये हिंसा नहीं अहिंसा है. अहिंसा हमारा धर्म है लेकिन अत्याचार करने वालों को धर्म सिखाना अहिंसा है. हम कभी भी अपने पड़ोसियों का नुकसान नहीं करते. इसके बाद भी अगर कोई गलत रास्ता अपनाता है तो राजा का कर्तव्य है प्रजा की रक्षा करना. राजा अपना काम करेगा.”
‘धर्म और अधर्म के बीच है लड़ाई’
आरएसएस मुखिया ने कहा, “ये हमला याद दिलाता है कि ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है. लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उनकी हत्या कर दी गई. हिंदू कभी भी ऐसा नहीं करेगा. ये हमारा स्वाभाव नहीं है. नफरत और दुश्मनी हमारी संस्कृति में ही नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारी संस्कृति में नहीं है. हमारे दिलों में दर्द है. हम गुस्से में है. बुराई को खत्म करने के लिए हमें अपनी ताकत दिखानी होगी.”
उन्होंने आगे कहा, “रावण का भी वध किया गया था क्योंकि उसने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया था. कोई विकल्प ही नहीं बचा था. राम ने उसका वध किया लेकिन उसे सुधरने का मौका भी दिया गया, जब वो नहीं सुधरा तो उसके बाद ही उसका वध हुआ.”
‘अगर ताकतवर हो तो जरूरत पड़ने पर उसे दिखाना भी चाहिए’
मोहन भागवत ने कहा, “हमें एक मजबूत प्रतिक्रिया की उम्मीद है. एक सच्चे अहिंसक शख्स को मजबूत भी होना चाहिए. अगर ताकत नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है लेकिन जब ताकत है तो जरूरत पड़ने पर वो दिखाई देनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें: भारत कब करेगा पाकिस्तान पर हमला? PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बता दी तारीख
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS