76th Republic Day: देशभर के रविवार (26 जनवरी, 2025) को गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया. दिल्ली के कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी की परेड का आयोजन हुआ. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां भी परेड में शामिल थी. इस बीच विभिन्न देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी को एक्स पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
26 जनवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. रूसी राष्ट्रपति ने संदेश में कहा कि पुतिन ने 75 साल पहले संविधान अपनाने के बाद से भारत की प्रगति की सराहना की और मजबूत रूस-भारत साझेदारी पर जोर दिया, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और एक निष्पक्ष बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को बढ़ावा देने में विश्वास व्यक्त किया.
मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति और पीएम को दी बधाई
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, “भारत के गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.” इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी रिप्लाई में कहा है, “भारत के गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को धन्यवाद. मैं भारत और मालदीव के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में आपकी भावना से पूरी तरह सहमत हूं. हम मित्रता और सहयोग के इन बंधनों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
गणतंत्र दिवस पर बोले केपी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं. लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के आदर्श सदैव फलते-फूलते रहें और हमारे दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को बढ़ावा दें.” पीएम मोदी ने भी केपी शर्मा ओली को रिप्लाई करते हुए कहा कि आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली. भारत अपने गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, ऐसे में हम अपने दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्री के ऐतिहासिक बंधनों को भी गहराई से संजोकर रखते हैं. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगा.”
भूटान के राष्ट्रपति ने दी बधाई
भूटान के राष्ट्रपति त्शेरिंग तोबगे ने लिखा, “भूटान के लोगों की ओर से मैं भारत सरकार और वहां के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. एकता की भावना और आपके गणतंत्र को आकार देने वाली दूरदर्शिता, उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और दुनिया को प्रेरित करने का काम करती रहे, यही कामना है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे को धन्यवाद. हम भारत और भूटान के बीच अद्वितीय और विशेष साझेदारी को भी बहुत महत्व देते हैं.
नेपाल के राष्ट्रपति शेर बहादुर देउबा ने भी एक्स पर पीएम मोदी को दी बधाई
नेपाल के राष्ट्रपति शेर बहादुर देउबा ने भी 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की जनता और सरकार को 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई! नेपाल और भारत के बीच दोस्ती का एक पुराना रिश्ता है, जो साझा इतिहास और मूल्यों पर आधारित है. आपको निरंतर प्रगति, समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं.” इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद शेर बहादुर देबुआ. हमारे लोगों के बीच दोस्ती के सदियों पुराने रिश्ते हमेशा फलते-फूलते रहें और मजबूत होते रहें.
इमैनुएल मैंक्रों ने लिखा- ‘आपको फ्रांस में देखकर खुशी हुई’
गणतंत्र दिवस पर फ्रांस से राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने पीएम मोदी और भारतवासियों को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों और मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी को मेरी बधाई. फरवरी की शुरुआत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्रवाई के लिए शिखर सम्मेलन में आपको फ्रांस में देखकर खुशी हुई.”
थाई पीएम ने भी दी शुभकामनाएं
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी. शिनावात्रा ने एक्स पर लिखा थाई-भारतीय संबंध हमेशा रचनात्मक और फलदायी रहे हैं. इस वर्ष बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के मेजबान के रूप में थाईलैंड हमारे दोनों देशों और उससे आगे के पारस्परिक लाभ के लिए बेहतर संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है.” जवाब में पीएम मोदी ने थाई प्रधानमंत्री से कहा कि, “बधाई के लिए तहे दिल से आभारी हूं क्योंकि हम भारतीय गणतंत्र के गौरवशाली 75 वर्ष मना रहे हैं. हम थाईलैंड के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. क्षेत्रीय संपर्क और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर निरंतर सहयोग की आशा करते हैं.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी ने तोड़ दिया 93 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें रचा कौन सा इतिहास
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS