पीएम मोदी जाएंगे कुवैत! 43 साल बाद इस मुस्लिम देश में होगा भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा

Must Read

PM Modi to visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर जा सकते हैं. पीएम मोदी का खाड़ी के देश कुवैत का यह दौरा कई मायनों में अहम मना जा रहा है. हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्री भारत आए थे और पीएम को कुवैत दौरे का निमंत्रण दिया था. इससे पहले साल 1981 में किसी भारतीय पीएम ने कुवैत का दौरा किया था.
पीएम मोदी का कुवैत का पहला दौरा होगा
1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध बने थे, जिसके बाद से दोनों देशों के संबंध शानदार रहे. कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) का एकमात्र देश है, जहां पीएम मोदी ने अभी तक दौरा नहीं किया है. कुवैत फिलहाल जीसीसी का अध्यक्ष है. जीसीसी में कुवैत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान और कतर भी शामिल हैं.
भारत दौरे पर आए कुवैत के विदेश मंत्री अबदुल्लाह अली अल याह्या से पीएम बीते दिनों पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा करते हुए क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने पर समर्थन दिया था.
2022 में स्थगित हुआ था पीएम मोदी का दौरा
कुवैत ने 1 दिसंबर को 6 सदस्यीय जीसीसी देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी, जिसमें उसने तत्काल युद्ध रोकने का आह्वान किया था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निर्दोष नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सुनिश्चित करने का आग्रह किया था. उन्होंने कुवैत में रहने वाले दस लाख भारतीयों की देखभाल के लिए कुवैत के नेतृत्व को धन्यवाद दिया था.
कोविड महामारी के कारण 2022 में पीएम मोदी की प्रस्तावित कुवैत यात्रा स्थगित कर दी गई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर में, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की थी. यहां उन्होने फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की थी.
ये भी पढ़ें : ‘क्या नेहरू जी असंवैधानिक थे’, वन नेशन वन इलेक्शन बिल के विरोध पर किरेन रिजिजू का पलटवार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -