दिल्ली चुनाव से पहले मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट? पीएम मोदी के आवास पर चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठ

0
16
दिल्ली चुनाव से पहले मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट? पीएम मोदी के आवास पर चल रही केंद्रीय कैबिनेट की बैठ

Cabinet Meeting: दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में देश की राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. यहां पर बीजेपी-आप और कांग्रेस की बीच मुकाबला है. आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.वहीं, कांग्रेस ने कई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है.
इसी कड़ी में मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज (1 जनवरी) हो रही है. माना जा रहा है यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर हो रही है. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा कर सकती है. बैठक के बाद दिल्ली के लिए किसी बड़ी घोषणा का ऐलान किया जा सकता है. 
कई योजनाओं का हो सकता है ऐलान 
पंजाब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक नए साल के पहले दिन यानी आज 1 जनवरी 2025 लोक कल्याण मार्ग पर होगी. इस मीटिंग में दिल्ली से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक के बाद केंद्र सरकार दिल्ली के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर सकती है.
बीजेपी ने उठाई दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग 
इसी बीच बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग उठाई है.  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “भाजपा के सभी विधायक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से मिले हैं. वहां धरना भी दिया है. दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए ज्ञापन भी दिया है. CAG की 14 रिपोर्ट दिल्ली सरकार पिछले 1.5 साल से दबा रही है और छुपा रही है. दिल्ली विधानसभा के सदस्यों को भी उनका हक नहीं दिया जा रहा. अदालत को भी गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट आए.”
वहीं, बीजेपी विधायकों द्वारा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए ज्ञापन सौंपे जाने पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और AAP नेता राम निवास गोयल ने बताया, “कोर्ट द्वारा 10 दिन में जवाब फाइल करने के आदेश दिए गए हैं, मैं 10 में जवाब फाइल कर रहा हूं. कोर्ट का ऐसा कोई आदेश नहीं है कि CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए या सत्र बुलाया जाए. कोर्ट में मामला चल रहा है. इस विषय में इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here