बीकानेर में रेल राज्यमंत्री का बड़ा ऐलान- एक लाख रेल कर्मचारियों की भर्ती इसी साल | Minister of State for Railways Ravneet Singh in Bikaner

Must Read

रेलवे मजदूर संघ के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि कोरोनेकाल में करीब 8 हजार रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव बंद किए गए थे। इनमें से 5 हजार स्टेशनों पर फिर शुरू कर दिए गए हैं। शेष रहे तीन हजार स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव शुरू करने के लिए काम चल रहा है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि एक मिनट में लिए ट्रेन के स्टॉपेज की मांग होती है। परन्तु, यह भी देखना होता है कि एक मिनट के लिए ट्रेन की गति धीमी कर रोकने और फिर से वापस गति में आने में भी समय लगता है। सब्सिडी शुरू करने के सवाल को टाला कोरोना काल में विभिन्न वर्गों को दी जा रही टिकट में रियायत शुरू नहीं करने के सवाल पर रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि अभी 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना सब्सिडी टिकटों पर दी जा रही है। फिर भी लोकसभा में बजट पर चर्चा हो रही है। इसमें जो भी मांगें सामने आएंगी और जरूरी होंगी, उन्हें केन्द्रीय बजट में शामिल कर लिया जाएगा। रेल राज्यमंत्री यहां आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान भी पहुंचे, जहां जैन समाज की ओर से उनका समान किया गया। जोखिम उठाने वालों पर ध्यान नहीं दिया गया रेल राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा कि अभी तक जितनी भी सरकारें रहीं, रेलवे की रीढ़ कर्मचारी और मजदूरों की सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। रेलवे के मजदूर और ट्रैकमैन जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। केन्द्र सरकार रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर तेजी से काम कर रही है। इससे रेलवे कर्मचारियों और मजदूरों का जोखिम भी कम होगा और उनके लिए सुविधाओं में इजाफ होगा। आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पहुंच कर मत्था टेका रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आचार्य तुलसी के समाधि स्थल पर पहुंच कर मत्था टेका। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश बोथरा, मुय न्यासी महावीर रांका, हंसराज डागा, महामंत्री दीपक आंचोलिया, हनुमान रांका सहित अन्य ने रेल राज्यमंत्री का स्वागत किया।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -