हरवान में हुई मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा कमांडर, गगनगीर सुरंग हमले में था शामिल

Must Read

<p style="text-align: justify;"><strong>J&amp;K News:&nbsp;</strong>सुरक्षाबलों ने मंगलवार (3 दिसंबर,2024) को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हासिल की. 20 अक्टूबर को गगनगीर में सुरंग कंपनी के शिविर स्थल पर हुए हमले में शामिल सबसे वांटेड आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. आतंकवादी की पहचान जुनैद रमजान भट के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बाहर हारवन के ऊपरी इलाकों में रात भर चले अभियान में मारा गया. मुठभेड़ स्थल से एक एम4 यूएस निर्मित कार्बाइन बरामद की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वह दाचीगाम नेशनल पार्क के पास है और गांदरबल-श्रीनगर-त्राल पर प्रमुख आतंकवादी घुसपैठ ट्रैक पर है. 20 अक्टूबर को गगनगीर सोनमर्ग में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे. दो आतंकवादियों ने शिविर स्थल पर हमला किया था और दोनों हमलावर कैमरे में कैद हो गए थे, जिससे उनकी पहचान हो गई. मुठभेड़ में मारा गया जुनैद रमजान भट, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके का स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर है और पिछले कई सालों से सक्रिय था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गांदरबल के सोनमर्ग इलाके में सुरंग परियोजना का निर्माण कर रही एक निजी कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमले के दौरान, छह निर्माण श्रमिकों और एक डॉक्टर की मौत हो गई. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जबकि सुरक्षा बलों ने शुरुआत में हमलावर की पहचान हुरेरा और खुबैब के रूप में की थी, लेकिन कुछ समय बाद हमलावरों में से एक का नाम स्थानीय बताया गया और माना जा रहा है कि दोनों गांदरबल और हरवान के बीच घूम रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>देर रात हुई मुठभेड़</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अस रिपोर्ट के बाद से ही सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है और गांदरबल और हरवान की तरफ जबरवान पहाड़ियों में तलाशी अभियान जारी है. आईजीपी कश्मीर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने कल रात विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. कल (2 दिसंबर, 2024) रात करीब 10 बजे सुरक्षाबलों ने संदिग्ध का स्थान निर्धारित किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मौके से भाग गए थे आतंंकी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मुठभेड़ को लेकर अधिकारी ने कहा, "शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरा आतंकवादी इलाके और घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. आतंकवादी को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है." यह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच उसी क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ है. 10 नवंबर को इशबर निशात के जबरवान हिल्स में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई थी, लेकिन मुठभेड़ के दौरान आतंकी भागने में सफल रहे थे. तब से दक्षिण कश्मीर के त्राल, मध्य कश्मीर के गांदरबल और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा को जोड़ने वाली जबरवान पहाड़ियों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें – <a href=" को दफ्तर में यौन शोषण से बचाने के लिए बने POSH कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जारी किए कई दिशानिर्देश</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -