PNB घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को हुआ कैंसर, बेल्जियम में करवा रहा इलाज

Must Read

पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैंसर के इलाज के लिए फिलहाल बेल्जियम में है. यहां एक विशेष अदालत को मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को यह बताया गया.
मेहुल चोकसी की ओर से पेश वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि वह चोकसी की कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में रिकॉर्ड पर तथ्य रखने के लिए एक अर्जी दायर करना चाहते हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि चोकसी फिलहाल इलाज के लिए बेल्जियम में है.
विज. अग्रवाल ने अदालत को बताया कि चोकसी के कैंसर से पीड़ित होने की आशंका है. मुंबई की धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) विशेष अदालत मेहुल चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (FEO) घोषित करने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर सुनवाई कर रही है.
एफईओ घोषित होने से सरकार को अपराधी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति मिलती है.
मेहुल चोकसी, उसके भतीजे और भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों तथा अन्य पर प्रवर्तन निदेशालय व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2018 में मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में कथित ऋण धोखाधड़ी को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
मेहुल चोकसी भारत छोड़ने के बाद 2018 से एंटीगुआ में रह रहा है. नीरव मोदी को 2019 में एफईओ घोषित किया गया था, जबकि चोकसी के खिलाफ ईडी की याचिका 2018 से लंबित है. ईडी ने चोकसी के खिलाफ अब तक तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं. ईडी ने 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया गया है.
 
यह भी पढ़ें:-‘केंद्र की UPS स्कीम से होगा समाधान’, रिटायर्ड जजों और ज्यूडिशियल अधिकारियों की पेंशन पर SC से बोले अटॉर्नी जनरल
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -