‘यूपी में मस्जिदें हो रहीं ध्वस्त, बीजेपी कर रही मुसलमानों के उत्थान की बात’, बोलीं महबूबा मुफ्

Must Read

<p style="text-align: justify;">पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी पिछड़े मुसलमानों के उत्थान की बात करती है, जबकि एक तरफ मस्जिदों को ध्वस्त कर रही है और दूसरी तरफ वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">श्रीनगर में आयोजित जनसभा में महबूबा ने बीजेपी पर दोहरी बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप पिछड़े मुसलमानों के कल्याण की बात करते हैं, लेकिन आपकी सरकार उत्तर प्रदेश में मस्जिदों को ध्वस्त कर रही है और वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रही है. कश्मीर में वक्फ एक परिवार की विरासत बन गया था, लेकिन मुफ्ती साहब ने वक्फ की जमीन पर कॉलेज और धार्मिक स्कूल स्थापित करके एक मिसाल कायम की. कम से कम हमारी जमीन तो मत छीनो.'</p>
<p style="text-align: justify;">महबूबा ने पश्चिम बंगाल में वक्फ के नाम पर विरोध प्रदर्शनों में हिंसा की हाल की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा, ‘मुर्शिदाबाद में जो हुआ वह गलत था. आप मुसलमानों को नष्ट करने की कोशिश करने वालों के साथ खड़े थे.’ मुसलमानों पर हमला करने के लिए मुगलों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि मुगलों के वंशज उन सरदारों और राजाओं में से हैं जिन्होंने मुगलों से शादी की. बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मुगलों के जिन वारिसों और वंशजों को आप ढूंढ रहे हैं, वे आपके बीच में हैं, हमारे बीच में नहीं. मुगलों ने गरीब और आम मुसलमानों में नहीं बल्कि उन राजघरानों में शादी की जो आज भी आपके आस-पास हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’मुझे आश्चर्य नहीं हुआ'</strong><br />पूर्व रॉ प्रमुख ए.एस. दुलत की हालिया टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 1990 के दशक से ही कश्मीरियों को धोखा दिया है. जब हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया तो लोग हमसे नाराज थे, लेकिन हमने उनसे सिर्फ दो महीने बात की. यह नेशनल कॉन्फ्रेंस ही थी जिसने आगे बढ़कर काम किया. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों ने 3 अगस्त को प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दुलत ने कहा कि फारूक बीजेपी के साथ जाने के लिए तैयार हैं इस पर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’वो केंद्रीय मंत्री के साथ ट्यूलिप गार्डन घूम रहे'</strong><br />उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए ट्यूलिप गार्डन का हवाला देकर पीडीपी चीफ ने कहा, ‘वक्फ विधेयक लाने वाले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के साथ वो ट्यूलिप गार्डन में घूम रहे हैं. ऐसे समय में जब जम्मू-कश्मीर में वक्फ की जमीनों को निशाना बनाया जा रहा था.'</p>
<p style="text-align: justify;">महबूबा ने भारत में मुसलमानों की व्यापक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज मरने वालों को कब्रिस्तान में दफनाने की भी अनुमति नहीं है. मैंने 2016 में हुर्रियत नेताओं को पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने मौका गंवा दिया और अपने दरवाजे बंद कर लिए. भारत ने इसका फायदा उठाया.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’कश्मीर भारत का मुकुट है इसे ऐसे ही रहने दें'</strong><br />बीजेपी को दिए संदेश में उन्होंने कहा, ‘हुर्रियत उस समय भले ही घोड़े पर सवार रहा हो, लेकिन अब आप ही हैं जो ऊंची सवारी कर रहे हैं. यूएपीए और पीएसए के तहत युवाओं को गिरफ्तार कर रहे हैं, पासपोर्ट जब्त कर रहे हैं और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं. मैं आपसे कश्मीर के लोगों से बात करने का आग्रह करती हूं. कश्मीर भारत का मुकुट है इसे ऐसे ही रहने दें.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Modi JP Nadda Meeting: BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -