मेरठ हत्याकांड: मुस्कान रस्तोगी को सता रहा किस बात का डर, जो अपने लिए मांगा सरकारी वकील?

Must Read

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को दहला कर रख दिया है और जिस तरह आए दिन इस केस में खुलासे हो रहे हैं इसे लेकर भी लोग हैरान हैं. साहिल शुक्ला की प्रेमिका और सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अब अपने केस के लिए सरकारी वकील की मांग की है.
मुस्कान रस्तोगी का कहना है कि उसका परिवार अब उसके साथ नहीं है और केस लड़ने में मदद नहीं कर रहे हैं इसलिए मुझे सरकारी वकील चाहिए.  मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला अभी मेरठ जेल में बंद हैं. दोनों ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की और शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था.
‘मेरी फैमिली मेरा केस नहीं लड़ेगी’मामले को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों को जेल में अलग-अलग बैरक में रखा गया है. उन्होंने कहा, ‘कल मुस्कान रस्तोगी मुझसे मिलना चाहती थी तो मैंने उसे बुलाया. मुस्कान रस्तोगी ने कहा कि उसकी फैमिली उसका केस नहीं लड़ेगी इसलिए उसे सरकारी वकील दिया जाए’.
‘नशा ना मिलने पर दोनों ने खाना खाने से किया इनकार’वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा, ‘हम अदालत में याचिका भेज रहे हैं क्योंकि यह कैदी का अधिकार है’. दोनों आरोपियों को नशे की लत है मुस्कान रस्तोगी ने जेल में मॉर्फिन इंजेक्शन की मांग की और शुक्ला जेलकर्मियों से बार-बार गांजे की मांग कर रहा था. नशा ना मिलने के कारण दोनों ने खाना खाने से इनकार कर दिया. 
जेल अधीक्षक ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से दोनों का इलाज किया जा रहा है. दोनों की काउंसलिंग की जा रही है और उन्हें योगा के लिए भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि बाकी कैदी इन दोनों से दूर रहें और बार-बार इनसे मामले को लेकर बातचीत न करें.
ये भी पढ़ें:
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर कूड़े में भी मिल रहे जले नोट, सफाईकर्मी ने किया बड़ा खुलासा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -