साहिल को शंकर बुलाती है मुस्कान, केक पर भी लिखवाया, सौरभ मर्डर केस में बड़ा खुलासा

Must Read

Meerut Murder Case: काला जादू, सफेद पाउडर और मर्डर… मेरठ मर्डर केस की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रोज नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जेल के अंदर से जो खबर आई है वो हैरान करने वाली है. मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में खुलासा किया है कि जब से जेल के अंदर आए हैं तब से साहिल और मुस्कान नशे के लिए तड़प रहे हैं.
इस वक्त दोनों जेल के अंदर कैद हैं, लेकिन मर्डर के पीछे की वजहों की कहानियां छन कर बाहर आ रही हैं. सामने आया है कि साहिल और मुस्कान खूब ड्रग्स लेते थे. जेल में जाने के बाद ड्रग्स नहीं मिल रही. ऐसे में अब दोनों नशे के लिए तड़प रहे हैं. सफेद पाउडर न मिलने से परेशान हो रहे हैं. जेल का कोठरी में उनका रात काटना मुश्किल हो गया है.
साथ में रहने की जिदमेरठ के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, जहां तक नशे की बात है तो डॉक्टर ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है. उसकी दवाएं दे दी है. यहां पर नशामुक्ति केंद्र भी है. उनको योग और नशामुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे की लत को छुड़वा रहे हैं. मुस्कान और साहिल ना सिर्फ ड्रग्स के लिए तड़प रहे हैं बल्कि वो जेल के अंदर एक साथ रहना चाहते हैं. जेल में पहुंचते ही मुस्कान ने सबसे पहले यही मांग की थी कि दोनों को एक साथ रखा जाए. 
वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जब (मुस्कान) आई थी तो कहा था कि हमको एक ही बैरक में रखा जाए. दोनों ने ही कहा था कि हमको आस-पास के बैरकों में रखा जाए, लेकिन जैसा कि सबलोग जानते हैं कि जेल के नियमों में ऐसा नहीं है. महिला और पुरुष जेल का कोई संपर्क ही नहीं होता है.
ड्रग्स बनी हत्या का कारण?मेरठ जेल अधीक्षक के खुलासे के बाद सवाल उठता है कि क्या ड्रग्स लेना भी हत्या की एक वजह है. ये सवाल इसलिए क्योंकि हत्या के बाद की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो इनके मनोरोगी होने या हमेशा नशे में रहने की ओर इशारा कर रही हैं. मनाली में शराब लाने वाले कैब ड्राइवर ने भी इस बात का खुलासा किया है कि दोनों हमेशा नशे में रहते थे.
किसी का मर्डर करने के बाद अक्सर अपराधी घबराए रहते हैं. चेहरे की हवाइयां उड़ी रहती हैं, लेकिन मुस्कान की मनाली-कसोल वाली तस्वीर बता रही हैं कि उसे कोई परवाह नहीं थी. पति सौरभ को ड्रम में पैक कर ब्लैक लोंग कोट पहने मुस्कान बर्फ में घूमती रही और अलग अलग पोज में तस्वीरें खिंचाती रही. कैब ड्राइवर ने बताया कि साहिल और 4 मार्च को शिमला गए थे और वहां तीन दिन रुके. शिमला के बाद कुल्लू-मनाली गए. कुल्लू में बर्फ में खेले और पार्टी की.
पति की हत्या के बाद बॉयफ्रेंड का बर्थडे मनायापति की डेड बॉडी ड्रम में बंद थी और पत्नी अपने प्रेमी के साथ शिमला में केक काट रही थी. यहां मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल का जन्मदिन मनाया, उस दिन होटल के कमरे में ही दोनों ने बर्थडे पार्टी की थी. साहिल के लिए मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था, जिस पर हैप्पी बर्थडे शंकर लिखवाया गया था. मुस्कान ने कैब ड्राइवर से केक वाली बात किसी से भी नहीं बताने को कहा था. मुस्कान साहिल को शंकर बुलाती थी. इसलिए साहिल के बर्थडे केक पर शंकर लिखा था. 
दिमागी हालत अस्थिरपति की मौत और प्रेमी के जन्मदिन पर मुस्कान जमकर नाची थी और साहिल भी डीजे की धुन पर थिरकते दिखा. जन्मदिन मनाने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल के कसौल पहुंचे और वहां पर दोनों ने जमकर होली खेली. दोनों ने ना सिर्फ होली खेलने का वीडियो बनाया. बल्कि साहिल ने वीडियो में विक्ट्री साइन भी दिखाया. ऐसे लग रहा है मानों दोनों ने कोई बड़ी जंग जीत ली हो. खून की होली खेलने के बाद रंगों की होली खेलना बताता है कि दोनों की दिमागी हालत कैसी होगी. मेरठ से लेकर शिमला तक पुलिस की छानबीन जारीमेरठ से शिमला और कल्लू-मनाली तक इन दोनों की करतूतों का कोई साक्षी था तो वो है कैब ड्राइवर, जिसको लेकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस कैब ड्राइवर को लेकर हिमाचल गई है. साहिल और मुस्कान रास्ते में जहां जहां रुके थे, वहां पर जाकर पुलिस सबूत जुटा रही है. ताकि पुख्ता सबूत के साथ दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.
एसपी सिटी मेरठ विक्रम सिंह के मुताबिक, एक टीम हमने हिमाचल प्रदेश भेजी है जहां पर ये लोग रुके थे होटल में वहां पर पूछताछ करने के लिए पुलिस जाएगी. इसके अलावा इनके बैंक स्टेटमेंट उन सभी चीजों को कलेक्ट किया जा रहा है. पुलिस की कई टीम जांच में जुटी है. दोनों की गतिविधियों पर रिपोर्ट बना रही है. पैसे के लेन-देन से लेकर हत्या से पहले और बाद में किससे बातचीत हुई, सबकी लिस्ट तैयार कर रही है. 
तंत्र-मंत्र के एंगल की भी जांचविक्रम सिंह ने बताया, देखिए कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, वो बताया जा रहा है कि मर्डर करने के बाद हिमाचल प्रदेश में गए थे, वहां की है, इसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. जब रिमांड पर लिया जाएगा तो पूछताछ की जाएगी और एविडेंस को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. पुलिस की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वो कलेजा कंपा देने वाला है. सवाल है कि आखिर कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है. क्या इसके पीछे तंत्र मंत्र भी बड़ी वजह है?
सौरभ ने मुस्कान के साथ लव मैरिज की थी29 साल के सौरभ और 28 साल की मुस्कान की मुलाकात 2016 में हुई थी. मुस्कान की मुस्कुराहट पर सौरभ फिदा था. इतना प्यार करता था कि घर वालों से बगावत करके मुस्कान से प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन सौरभ मुस्कान के लिए कांटे की तरह तब चुभने लगा, जब उसकी जिंदगी में साहिल की एंट्री हुई. सौरभ मर्चेंट मेवी में था, इसलिए महीनों तक समंदर में सफर करता था, लेकिन हमसफर से दूर रहने वाली मुस्कान के सफर में साहिल के आने से जिंदगी की तस्वीरें और कहानियां बदलने लगी.
पति बाहर रहता था, पत्नी को उसके दोस्त से प्यार हो गयासाहिल के साथ दोस्ती होने से पहले मुस्कान की एक बेटी थी, फिर भी दोनों करीब आने लगे. लंदन में सौरभ जिंदगी जीने के लिए पैसे जुटा रहा था तो मुस्कान, साहिल के साथ वक्त गुजारने लगी. दोनों घर में शराब पीते थे और नशा भी करते थे. कहानी ने मोड़ तब लिया, जब मुस्कान को पता चला कि सौरभ लंदन से लौटने वाला है. ये बात जब साहिल को पता चली तो दोनों ने मिलकर मर्डर का प्लान बनाया. 
लंदन से परमानेंट मेरठ लौटने वाला था सौरभसौरभ 24 फरवरी को लंदन से लौटने वाला था, उससे पहले ही 22 फरवरी 2025 को मर्डर के लिए मुस्कान ने 2 चाकू खरीदे. 25 फरवरी 2025 की सौरभ की हत्या की पहली कोशिश फेल हो गई. सौरभ को शक न हो इसलिए मुस्कान ने बेटी के जन्मदिन पर सौरभ के साथ जमकर डांस किया. दूसरी कोशिश 3-4 मार्च की रात में की गई और दोनों ने सौरभ को मार डाला. हत्या के बाद 4 मार्च की शाम को साहिल-मुस्कान मनाली के लिए रवाना हो गए.
बेरहमी से हत्या ने सभी को चौंकायाहत्या की खबर का जब खुलासा हुआ तो पुलिस ने बॉडी को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ साफ लिखा था कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ को कैसे मारा. मुस्कान 2016 में जिसे सबसे ज्यादा चाहती थी, जिसकी बेटी की मां बनी. बेहोशी की हालत में उस सौरभ के दिल पर चाकू से एक के बाद एक तीन वार किए. दिल चीरने के बाद सौरभ का सिर काटा. फिर ड्रम में डालने के लिए डेडबॉडी के टुकड़े किए. दोनों ने मिलकर ड्रम के अंदर बॉडी के टुकड़े डालकर सीमेंट से पैक कर दिया. ताकि किसी को कुछ पता न चले. यही नहीं अपनी बेटी को भी मर्डर से पहले मायके भेज दिया था.
आयुष विक्रम सिंह, SP सिटी, मेरठ के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि 3 मार्च की शाम को बच्ची अपनी नानी के यहां थी. ये मुस्कान ने भी कंफर्म किया है और साहिल ने भी. जिस दिन मुस्कान 18 मार्च को वापस आई है. उस दिन वह अपने घरवालों को बता रही थी कि इसके फादर का मर्डर हो गया है.
फिलहाल पुलिस उन सभी दुकानों और व्यापारियों से पूछताछ कर रही है, जहां से साहिल और मुस्कान ने चाकू, सीमेंट और ड्रम खरीदा था. पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों के मूवमेंट का सही पता चल सके.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -