Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेंमर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ कुमार सिंह हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अब इस मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के माता-पिता ये कह रहे हैं कि उन्हें इस घटना के बारे में पहेल से कुछ पता नहीं था, ये पूरी तरह गलत है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ की मां रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और दोनों को इस घटना के बारे में पहले से पता था.
सौरभ ने मुस्कान को भेजे थे पैसे
सौरभ के परिजन ने पैसों को लेकर मुस्कान के माता-पिता पर बड़ा आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मुस्कान के माता-पिता ने दामाद के लिए आंसू बहाए थे, अब उनपर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. इसे लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सौरभ के पास 6 लाख रुपये थे, जिसमें से उसने एक लाख मुस्कान के बैंक अकाउंट में भेजे थे.
मुस्कान की मां को ट्रांसफर किए गए पैसे
पुलिस का कहना है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर किए गए थे. ऐसे में पुलिस अब जांच में जुट गई है कि पहले कब-कब मुस्कान के परिजन को कितने पैसे भेजे जा चुके हैं. मेरठ पुलिस का कहना है यह महिला मुस्कान की सौतेली मां हैं. सौरभ के भाई बबलू के अनुसार सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था और उसने मुस्कान के परिजनों के बैंक अकाउंट में पैसे डाले. बबलू ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के घरवालों ने उसके भाई के पैसे से घर भी खरीदा है.
ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या
सौरभ कुमार राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद लाश के टुकड़े को ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. मुस्कान ने सौरभ से लव मैरिज की थी, दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है. सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ आया था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई थी. सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ आया था. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई थी.
ये भी पढ़ें : जज के घर कैश का मामला: इनहाउस इन्क्वायरी शुरू, अब इस्तीफे की तैयारी? जस्टिस वर्मा के खिलाफ क्या एक्शन लेने जा रहा कॉलेजियम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS