ट्रंप के शपथ समारोह में दिखा था खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अब भारत बोला- जो भी विरोधी तत्व हैं…

Must Read

Randhir Jaiswal On Gurpatwant Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया. मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि भारत विरोधी मामलों को अमेरिका के सामने उठाया जाता रहा है.
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में देखे जाने के वीडियो के सवाल के जवाब पर उन्होंने बोला, “जो भी भारत विरोधी तत्व होते हैं उनके मामले हम अमेरिका के साथ उठाते रहते हैं.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू को खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. 
अवैध इमिग्रेशन पर क्या बोले रणधीर जायसवाल?
उन्होंने कहा, “हम अवैध इमिग्रेशन के ख़िलाफ़ हैं. अगर कोई भारतीय नागरिक दुनिया के किसी भी देश न सिर्फ़ अमेरिका, अगर वो अवैध दस्तावेज से बाहर गए हैं और वो भारतीय हैं तो हम उनको वापस लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.” उन्होंने ये भी कहा, “अवैध माइग्रेशन के हम ख़िलाफ़ हैं, क्योंकि इसका वास्ता संगठित अपराध से होता है. भारत और अमेरिका के बीच विश्वास का भाव बहुत अच्छा है. दोनों तरफ़ से ये मंशा है कि इस रिश्ते को और मज़बूत किया जाए.”
अमेरिकी वीज़ा पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने देखा है कि अमेरिकी वीज़ा को लेकर समय लग रहा था. हम लोग लगातार इस मुद्दे को उनके सामने रखा है. अगर वीज़ा देने में सहूलियत होगी तो लोगों के रिश्ते और मज़बूत होते हैं. इस मुद्दे को भारत के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नए विदेश मंत्री के सामने भी रखा है. इसके अलावा, टैरिफ़ के मुद्दे पर वो बोले कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत अच्छे और विशेष हैं. हमारे बीच अच्छा व्यापार है. हमारे पास स्थापित मेकेनेज़िम हैं जो कि व्यापार से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं. दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होती रहती है.
विदेश सचिव के चीन दौरे पर
विदेश सचिव के चीन दौरे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “वहां पर वो चीन के विदेश मंत्री से मुलाक़ात करेंगे. द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी. कज़ान में लीडर्स की मुलाक़ात और SRs लेवल मुलाक़ात के बाद ये मुलाक़ात हो रही है. आपसी रूचि के सभी मुद्दों पर बातचीत होगी.”
पाकिस्तानी डेलिगेशन के बांग्लादेश दौरे पर 
पाकिस्तान डेलीगेशन के बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने कहा, “हम पैनी नज़र हमेशा बनाकर रखते हैं, जो भी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे होते हैं.” पाकिस्तान को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को कौन पालता है? क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को कौन बढ़ाता है, ये हर कोई जानता है. पाकिस्तान को क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद रोकना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: पन्नू की हत्या की साजिश का मामला: केंद्र सरकार की बनाई कमेटी ने आरोपी पर एक्शन की सिफारिश की

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -