Maulana Sajid Rashidi on Pahalgam Terror Attack: मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. मौलाना रशीदी ने कहा कि पाकिस्तान की वजह से भारत का मुसलमान खामियाजा भुगत रहा है. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि पाकिस्तान अपनी औकात में रहे और हिंदुस्तान से पंगा लेने की कोशिश न करे. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को जिहाद के नाम पर ऐसी हरकतें छोड़ देनी चाहिए, जिसकी वजह से मुसलमान पूरी दुनिया में बदनाम हो रहे हैं.
साजिद रशीदी बोले- अंदर के लोग ही हमले में शामिलसाजिद रशीदी ने कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ है उसकी वजह ये थी कि स्लीपर सेल पहले से यहां मौजूद थे. जितने भी पाकिस्तानी हैं उन्हें वापस अपने देश भेजना चाहिए और ये अच्छी बात है. मौलाना रशीदी ने सीमा हैदर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा कि एक लड़की भारत आई थी, बिना वीजा के घुस गई और उसको लोगों ने, हिंदुओं ने बड़ा सराहा. मैंने उसी वक्त कहा था कि हो सकता है कि यह ISI की एजेंट हो, लेकिन हिंदू- मुसलमान के चक्कर में उसको सिर पर बैठा लिया.” उन्होंने कहा कि अगर पहलगाम हमले की जांच की जाए तो ये अंदर के ही लोग निकलेंगे क्योंकि सीमा पार कर के कोई अंदर नहीं आ सकता.”
रशीदी ने की पाकिस्तान को हिंदुस्तान में मिलाने की बातउन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने भी पहलगाम हमले की साजिश रची है, उनकी गहनता से जांच की जाए. सिंधु जल समझौते पर उन्होंने कहा कि, “पानी एक ऐसी चीज है जो कूदरती है. अगर आप रोक देंगे तो ऐसा नहीं है कि कोई प्यासा मर जाएगा. ऊपर वाला किसी को प्यासा नहीं मारता. सब ऊपर वाले के हाथ में है. अगर आप एक्शन लेना चाहते हैं तो हम सब आपके साथ हैं, आप पाकिस्तान को मिला लो हिंदुस्तान के साथ में, यही आखिरी कदम है.” उन्होंने आगे कहा, “जब तक वो ऐसी हरकत करते रहेंगे तब तक लोग मरते रहेंगे और मुसलमान पूरी दुनिया में बदनाम होते रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि पाकिस्तान अब हिंदुस्तान में मिल जाए. करते वो हैं और बदनाम यहां के मुसलमान होते हैं.”
ये पूछे जाने पर कि क्या पहलगाम हमले के बाद क्या पाकिस्तान पर इतनी कार्रवाई काफी है, उन्होंने कहा “पानी बंद कर देना, किसी को उठा लेना, ये पाकिस्तान के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं है. इस बारे में सरकार को सोचने की जरूरत है. हिंदुस्तान के मुसलमान सरकार के साथ हैं. वे चलें और पाकिस्तान और बांग्लादेश को हिंदुस्तान में मिलाएं.”
ये भी पढ़ें-
Pahalgam Terror Attack: घाटी में फिर हत्या, आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली; पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS