ManiShankar Aiyar Book Controversy: कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर अपनी नई किताब को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि ये किताब उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है. अय्यर ने बताया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रेरणा से राजनीति में आए थे और इस सफर में उन्हें जीत और हार दोनों का अनुभव हुआ.
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर अपनी राय रखते हुए अय्यर ने कहा कि वे इसके खिलाफ हैं. उन्होंने तर्क दिया कि मुस्लिम समाज को बदलाव के लिए समझाने की जरूरत है, लेकिन जब हिंदू पर्सनल लॉ में बदलाव हुए थे तब संसद में 90 प्रतिशत हिंदू सदस्य थे. अब जब मुस्लिम पर्सनल लॉ में बदलाव की बात हो रही है तो संसद में केवल 4 प्रतिशत मुस्लिम सदस्य हैं. उन्होंने इसे असंतुलित स्थिति बताते हुए कहा कि ये मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय होगा.
अय्यर का मोदी-योगी पर साधा निशाना
अय्यर ने इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे बताएं कि मुस्लिमों के खिलाफ हो रही घटनाओं के पीछे असली वजह क्या हैं और दोषियों को सजा क्यों नहीं दी जा रही. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी. इसके अलावा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर अपनी राय रखते हुए अय्यर ने कहा कि वे नास्तिक हैं और उनके पास वह आस्था नहीं है जो कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में जाने के लिए जरूरी होती है.
खेल संघों पर नेताओं का कब्जा – मणिशंकर अय्यर
अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए अय्यर ने बताया कि जब वे दिल्ली में एक पद पर थे तब कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें ये समझाया था कि पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों की वजह से जनता में असंतोष था और वे जल्द ही पद से हट सकते हैं. इसके बावजूद वे 20 महीनों तक इस पद पर बने रहे. इसके अलावा उन्होंने देश के खेल संघों की स्थिति पर भी टिप्पणी की. अय्यर ने कहा कि खेल संघों पर राजनेताओं का कब्जा है जिनमें से कई खेलों से सीधे जुड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा कि खेल संगठनों के प्रमुख अक्सर वे लोग होते हैं जिन्होंने दशकों पहले खेला था, लेकिन अब वे केवल अपने पद का आनंद उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, यहां माइनस में होगा पारा, यूपी-दिल्ली से कश्मीर तक, कितनी होगी ठंड, जानें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS