Abhishek Banerjee on India Block: हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद हाल ही में दिल्ली में हुई कांग्रेस की करारी हार को लेकर इंडिया ब्लॉक के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी नेता कांग्रेस से किनारा करते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में अब ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है.
2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘राज्य में टीएमसी ने पिछले चुनाव अकेले लड़े और हमने अच्छा प्रदर्शन किया.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘बातचीत के दरवाजे खुले हैं.’
अभिषेक बनर्जी ने बताया ‘दीदी’ का प्लान !
मीडिया से बातचीत में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम बंगाल में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. इसमें कुछ भी नया नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने 2014, 2016, 2019 और 2024 में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा और हर बार हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. हम 2026 में भी अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.’
कांग्रेस से गठबंधन को लेकर टीएमसी सांसद ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन बंगाल में हम अकेले ही चुनाव लड़ते आए हैं. और जीते भी हैं. आगे भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘हम बंगाल में हमेशा से ही अकेले लड़कर जीते हैं और अभी चुनाव में काफी टाइम हैं इंतजार करिए.’
गठबंधन से ममता का साफ इनकार !
टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों बंगाल चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया था. टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के मुताबिक, ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं से कहा, ‘2026 विधानसभा चुनाव में पार्टी दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी. हमें किसी की आवश्यकता नहीं है. हम अकेले लड़ेंगे और जीतेंगे.’
ये भी पढ़े:
केंद्र को मणिपुर में आखिर क्यों लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन, पढ़ें Inside Story
इंडिया ब्लॉक का हिस्सा होने के बाद भी ममता बनर्जी और कांग्रेस में कई मुद्दों पर मतभेद हैं. कई मौकों पर ये मतभेद खुलकर भी सामने आ चुका है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS