BSF जवान की वतन वापसी पर आया CM ममता बनर्जी का रिएक्शन, ‘उनकी पत्नी से तीन बार की बात…’

Must Read

BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की देश वापसी हो गई है.  आज बुधवार (14 मई, 2025) पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर उन्हें भारत को सौंप दिया गया. बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी. बीएसएफ जवान के वापस आने पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 
सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है. मैं उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिशरा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की. आज भी मैंने उन्हें फोन किया. मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.”

I am happy to receive the information that our Purnam Kumar Shaw, the BSF jawan, has been released. I had all along been in touch with his family and spoke thrice with his wife here at Rishra, Hugli. Today also I called her. All the very best wishes for my brother-like jawan, his…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 14, 2025

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने कही ये बात
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, “आखिरकार वह घर आ गए. कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत वापस भेज दिया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से कई बार उनकी पत्नी से संपर्क किया, इस कठिन समय में उन्हें आश्वासन और सहायता प्रदान की. हम पूर्णम के इस स्थिति से पूरी तरह से उबरने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि उन्हें अपने परिवार के बीच शांति मिलेगी.”

Home at last.After days of anxiety and uncertainty, BSF Jawan Purnam Kumar Shaw has finally been repatriated.Smt. @MamataOfficial personally reached out to his wife multiple times, offering reassurance and support during the ordeal.We wish Purnam a full recovery from the… pic.twitter.com/14ihF3cANK
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 14, 2025

 
बेटे की घर वापसी पर क्या बोले पिता?
बेटे की घर वापसी पर पिता भोला नाथ शॉ ने कहा, “…मैं केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और उसे वापस भारत लाया…अब जब मेरा बेटा वापस आ रहा है, तो मैं चाहूंगा कि वह एक बार फिर देश की सेवा करे…”

#WATCH 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज भारत वापस लाया गया।पश्चिम बंगाल में उनके पिता भोला नाथ शॉ ने कहा, “…मैं केंद्र और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे बेटे को पाकिस्तान से रिहा करवाया और उसे वापस भारत… pic.twitter.com/ascMHPGvFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025

बीएसएफ के प्रवक्ता ने दी ये बड़ी जानकारी
बीएसएफ ने अटारी-वाघा बॉर्डर से बीएसएफ जवान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें दाढ़ी, मूंछ और बिखरे बालों के साथ देखा जा सकता है. वह गोल गले की हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं. इस बारे में बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया, “आज सुबह 10.30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया है. वे 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी करते हुए रात करीब 11.50 बजे अनजाने में पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए थे और पाक रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया.”
ये भी पढ़ें-
फिर बसेंगे टेरेरिस्ट कैंप, मसूद के परिवार को 14 करोड़ रुपये, आतंकियों के लिए शहबाज शरीफ ने खोल दिया खजाना

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -