मल्लिकार्जुन खरगे का BJP नेताओं पर तंज- ‘गंगा में डुबकी लगाने से खत्म नहीं होगी गरीबी’

Must Read

Mallikarjun Kharge On Poverty: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (27 जनवरी, 2025) को ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. उनका ये तंज ऐसे समय में सामने आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवार समेत कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. इसे लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी है.
दरअसल, आज सोमवार (27 जनवरी, 2025) को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु संत भी थे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए पहुंचे. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे. इसको लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी है, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी, लेकिन मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.”
संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं को दे डाली चुनौती
मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “महाकुंभ करोड़ों वर्षों से आस्था का प्रतीक है. पूरे विश्व में भक्ति का भाव है. वहीं एक राजनीतिक पार्टी इसका मज़ाक बना रही है. आज खरगे जी ने जो कहा उससे बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? मैं चैलेंज करता हूं खरगे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को कि वो किसी और धर्म के आस्था को लेकर वो ऐसा कह सकते हैं? हज़ारों लोग हज करने जाते है हम सम्मान करते हैं.” 
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह का बयान शर्मनाक है. खरगे जी ने पहली बार सनातन के खिलाफ नहीं कहा है. इन्होंने पहले भी कहा था कि हम सरकार में आए तो सनातन ख़त्म कर देंगे. राहुल जी आप इटली जाइए और खूब डुबकी लगाइए स्विमिंग पूल में लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी मत करिए. हमारे लिए गंगा मात्र नदी नहीं गंगा मां है. एक तरफ ऐसे लोग हैं जो आस्था को जीवित रखते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग है जो मज़ाक बनाते हैं. आज खरगे जी राहुल जी और प्रियंका जी को पूरे देश से इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -