‘बिहार में चुनावी भाषण दे सकते हैं, लेकिन पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते’, खरगे क

Must Read

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के जयपुर में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करने के दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इसे देश की बदकिस्मती बताते हुए कहा कि मोदी बिहार में चुनावी भाषण देते हैं, लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते, यह शर्म की बात है. 
खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की और कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, लेकिन मोदी न तो सर्वदलीय बैठक में आए और न ही कश्मीर गए. उन्होंने मोदी के 56 इंच की छाती और घर में घुसकर मारूंगा जैसे बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातों के बजाय उन्हें बिहार से आकर दिल्ली में बैठक में शामिल होना चाहिए था और देश को अपनी योजना के बारे में बताना चाहिए था.
‘इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए जान दी’केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के देश में देशभक्ति की कमी वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पीयूष गोयल देश के लोगों पर सवाल उठा रहे हैं कि हमारे पास देशभक्ति की कमी है. उन्होंने कहा कि आजादी के लिए लड़ने वाले गांधी जी की हत्या हुई, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी. अगर उनमें देशभक्ति की कमी होती, तो क्या वे ऐसा करते. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए पूछा कि क्या उनके पास देश के लिए इतने बड़े बलिदान का कोई रिकॉर्ड है.
‘RSS के पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आई’?खरगे ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए पूछा कि विभिन्न शहरों में करोड़ों की संपत्ति खड़ी करने के लिए उसके पास पैसा कहां से आया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है तो उसके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता है. जब कांग्रेस ने रायपुर अधिवेशन का आयोजन किया तो ईडी ने हमारे नेताओं पर छापेमारी शुरू कर दी. अहमदाबाद अधिवेशन के सफल समापन के बाद ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. बीजेपी को जैसे ही लगता है कि कांग्रेस मजबूत हो रही है, वह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर उसे दबाने की कोशिश करने लगती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ऐसे दबने वाली नहीं है.
‘एक महीने में तीन दलितों की हत्या हुई’हिंदू समाज को एकजुट करने के बीजेपी के दावों पर बोलते हुए खरगे ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के मंदिर में पूजा करने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक के उस मंदिर को गंगाजल से धोने की घटना का जिक्र किया. उन्होंने पूछा कि अगर हिंदू एक हैं तो वह दलितों को क्यों अपमानित कर रही है. उन्होंने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि एक महीने में तीन दलितों की हत्या हुई, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई.
ये भी पढ़ें:
‘मैं जिपलाइन पर था, नीचे शुरू हो गई फायरिंग’, पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने बयां किया मंजर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -