‘एक देश एक चुनाव इंपॉसिबल’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को क्या जवाब दे दिया

Must Read

Mallikarjun Kharge On PM Modi Remark: प्रधानमंत्री मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव और धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता पर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि जब यह संसद में आएगा, तो उन्हें सभी को विश्वास में लेना होगा, तभी यह हो पाएगा. एक राष्ट्र एक चुनाव असंभव है.
पीएम मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया जिक्र 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एकता नगर के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “पहले भारत में अलग-अलग टैक्स व्यवस्था थी, लेकिन हमने वन नेशन वन टैक्स सिस्टम, जीएसटी बनाया. हमने वन नेशन वन पावर ग्रिड के साथ देश के बिजली क्षेत्र को मजबूत किया.”
पीएम बोले, “हमने वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं को एकीकृत किया. हमने आयुष्मान भारत के रूप में देश के लोगों को वन नेशन वन हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की है. एकता के लिए हमारे इन प्रयासों के तहत, हम अब वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा में काम कर रहे हैं, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा.”
धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता को लेकर बोले थे पीएम
 प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत वन नेशन सिविल कोड यानी धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है…भारत की भाषाओं को बढ़ावा देकर हम एकता के बंधन को मजबूत करते हैं. नई शिक्षा नीति इसका एक शानदार उदाहरण है, जिसे देश ने गर्व के साथ अपनाया है. पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश खुश है कि आजादी के सात दशक बाद एक देश और एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सरदार साहब को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. 70 साल तक बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ. संविधान का नाम जपने वालों ने इसका अपमान किया.” (इनपुट एजेंसी के साथ)
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है)

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -