President Droupadi Murmu: संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी के बाद सियासत जारी है. भाजपा कांग्रेस पर हमलावर दिख रही है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा, “शाही परिवार ने राष्ट्रपति मुर्मु का अपमान किया है.”
भाजपा की ओर से लगाए जा रहे हैं आरोप को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस या हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं. ये हमारी संस्कृति नहीं है. लोकतंत्र के मंदिर और राम मंदिर – दोनों से हमारी मौजूदा राष्ट्रपति और पिछले राष्ट्रपति जी को भाजपा ने ही जानबूझकर दूर रखा था.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, “आज Economic Survey ने मोदी सरकार को “सच्चाई का आईना” दिखाया है, अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को छिपाने के लिए, भाजपा नेता और मीडिया का एक अंश, सोनिया गांधी जी के वाक्यांश को तोड़-मरोड़ रहें हैं. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महामहिम राष्टपति के पद की मर्यादा का आदर किया है.”
महामहिम राष्ट्रपति जी का अपमान तो मोदी सरकार ने उसी दिन कर दिया था जब नई संसद के उद्घाटन समारोह में उन्हें नहीं बुलाया था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व हमारे नेता कभी भी महामहिम राष्ट्रपति या किसी भी नागरिक का अपमान नहीं कर सकते हैं। ये हमारी संस्कृति नहीं है। लोकतंत्र के…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 31, 2025
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को Poor Lady बताया है और कहा कि भाषण के बाद वह थक गई थीं. वहीं राहुल गांधी ने राष्ट्रपति का भाषण को बोरिंग बताया, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा, “उनका भाषण हास्यास्पद है. अगर पिछले साल के भाषण से तुलना की जाए तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे ये साबित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल अंदर कुछ नहीं किया है.”
ये भी पढ़ें:
‘कांग्रेस के शाही परिवार ने किया राष्ट्रपति मुर्मु का अपमान’, सोनिया गांधी के Poor Lady वाले बयान पर बोले पीएम मोदी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS