गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात में खूब पतंगबाजी की और पतंग भी काटी. इस दौरान अमित शाह बेहद उत्सुक नजर आए और पतंग काटने के बाद जोर-जोर से चिल्लाते हुए पतंग काटने की खुशी मनाते दिखे. अमित शाह गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मकर संक्रांति उत्सव को गुजरात में उत्तरायण के रूप में मनाया जाता है और इस मौके को गुजरात के लोग पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं.
अमित शाह ने अहमदाबाद की शांतिनिकेतन सोसाइटी की छत पर पतंग उड़ाई. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें अमित शाह की झलक पाने के लिए आस-पास की बिल्डिंग की छतों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है.
पोस्ट में सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा, ‘अमित शाह ने मेमनगर में शांतिनिकेतन सोसाइटी में स्थानीय लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाई और सभी को उत्सव की शुभकामनाएं दीं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सोसाइटी के लोगों ने रंगबिरंगी पतंगों और रंगों से अपने घरों को सजाया. सोसाइटी के लोगों का इस गर्मजोशी के स्वागत के लिए धन्यवाद.’
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah and Gujarat CM Bhupendra Patel celebrate Makar Sankranti in Ahmedabad pic.twitter.com/NSZiLAkn5T
— ANI (@ANI) January 14, 2025
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS