दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये! जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दिया श्रेय, 1984 क

Must Read

Delhi Mahila Samriddhi Yojana: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (8 मार्च 2025) को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू करने की घोषणा कर दी, जिसके तहत अब महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं दिल्ली की महिलाओं को नमन करता हूं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने में बड़ा योगदान दिया है.”
जेपी नड्डा ने महिलाओं की भागीदारी का किया जिक्र
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “12000 बहनों को आज पीएम मोदी ने इज्जत से जीने का अवसर दिया. आज महिला आर्मी नेवी में कमीशन ऑफिसर्स के रूप में काम कर रही है, ये सब पीएम मोदी के निर्णय के कारण हुआ. साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स में 47 फीसदी की भागीदारी महिलाओं की है.”
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन दिल्ली की जनता ने उनको हरा दिया, विधानसभा में भी नहीं पहुंच पाए. खुद मियां मिठू बने हुए थे, दिल्ली की जनता ने उन्हें दिखा दिया. पीएम मोदी ने दिल्ली को टिकाऊ मुख्यमंत्री दिया है.”
कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी भी आपदा पार्टी से अलग नहीं है. शाहबानो का केस आप भूल गए होंगे… जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शाहबानो तलाक शुदा है उसको मेंटेनेंस मिलना चाहिए तो राजीव गांधी ने कानून बदल डाला था. आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 84 के दंगों में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओ को भी नहीं छोड़ा था.”

‘हर महिलाओं को 2,500 रुपए देंगे’
उन्होंने कहा, “आज हमारी सरकार का फोकस महिलाओं के नेतृत्व में विकास करने पर है. पीएम मोदी नारी सशक्तिकरण के ध्येय साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं. पीएम ने कहा कि जब नारीशक्ति का विकास होता है, तो दुनिया का विकास होता है, इसलिए नारीशक्ति को भारतीय जनसंघ और बीजेपी ने हमेशा मूलरुप में मानकर आगे चला है.”
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिलाओं को 2,500 रुपए देंगे. आज मुझे खुशी है और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीएम मोदी को बधाई देता हूं कि आज कैबिनेट में भी इसकी मंजूरी मिल गई. दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना के क्रियान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी. इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2,500 रुपये प्रदान किए जाएंगे.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -