अचानक आ रही मौत? महाराष्ट्र-तेलंगाना में साइलेंट हार्टअटैक! बोलते-बोलते गिरी छात्रा, Video

0
14
अचानक आ रही मौत? महाराष्ट्र-तेलंगाना में साइलेंट हार्टअटैक! बोलते-बोलते गिरी छात्रा, Video

Heart Attack: चलते-फिरते मौत का आना अब आम हो चुका है. दो ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आपके मन में भी सवाल उठेगा कि आखिर अचानक दिल दगाबाज़ क्यों हो गया है? पहली घटना महाराष्ट्र के धाराशिव के शिंदे कॉलेज की है, जहां विदाई समारोह का मौका था और एक छात्रा अपनी बात रख रही थी और अचानक गिरकर उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना तेलंगाना के मेडलचल की है, यहां एक युवक की क्रिकेट खेलते-खेलते मौत हो गई.  
वो मंच पर बोल रही थी. बीच-बीच में हंसी के ठहाके लग रहे थे. किसी का क्या पता था कि अगले पल क्या होने वाला था और फिर जो हुआ उसने हर किसी सन्न कर दिया. यह घटना महाराष्ट्र के धाराशिव के शिंदे कॉलेज की है. मौका विदाई समारोह का था. छात्रा के चेहरे पर खुशी के भाव थे. कार्यक्रम में मौजूद हर एक चेहरा खुश था, लेकिन खुशी का ये मौका अचानक गम में बदल गया. 
बीएससी स्टूडेंट की चली गई जान 
छात्रा का नाम वर्षा भरत खरात बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. हालांकि सर्जरी के बाद उसे कभी भी किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हुई. जब छात्रा बीएससी थर्ड ईयर पास आउट कर विदाई समारोह में दूसरे छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर कर रही थी, उसके दिल ने साथ छोड़ दिया और छात्रा की जिंदगी इसी के साथ समाप्त हो गई. 

#WATCH | उफ़फ़..यह साइलेंट हार्ट अटैक के मामले !देखिए ‘abp रिपोर्ट’ शीरीन ( @Sheerin_sherry) के साथ #HeartAttack #HeartStroke #Hyderabad pic.twitter.com/LTLuaAQECF
— ABP News (@ABPNews) April 6, 2025

 
तेलंगाना में बीटेक स्टूडेंट की मौत
छात्रा वर्षा भरत खरात की मौत से पूरा परिवार मातम में डूबा है. हर किसी की जुंबा पर एक ही सवाल है, ये कैसे हो गया? यही सवाल क्रिकेट खेलने गए विनय कुमार का परिवार भी पूछ रहा है. तेलंगाना के मेडचल में सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज का मैच चल रहा था. बी.टेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विनय कुमार क्रिकेट के मैदान पर शॉर्ट कवर पर तैनात थे. 
क्रिकेट खेलते-खेलते हो गई मौत
बल्लेबाज लेग साइड की ओर शॉट खेलता है, विनय कुमार पूरी चुस्ती के साथ आगे बढ़ते हैं. हालांकि दूसरा फील्डर गेंद को फील्ड करता है. यहां तक सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे वो दूसरी गेंद के लिए अपनी फील्डिंग पोजिशन में आने के लिए लौटते हैं. उनका एक हाथ सीने की ओर जाता है और फिर पैर जवाब दे देते हैं. विनय कुमार वहीं फील्ड पर गिर जाते हैं. विनय कुमार के जमीन पर गिरते ही उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका और मौत के पीछे जो वजह सामने आई वो हैरान करने वाली है. हार्ट अटैक.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here