रामदास अठावले बोले- ‘CM पद ना मिलने से नाराज हैं एकनाथ शिंदे’, शिवसेना चीफ को दे दी ये सलाह

Must Read

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा ये अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन कयासों का बाजार पूरी तरह से गर्म है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए दावा किए जाने से नाराज चल रहे हैं. आठवले ने शिंदे की नाराजगी दूर करने के लिए एक सुझाव भी दिया है. 
अठावले ने कहा “मेरा सुझाव है कि देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की सरकार में उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार किया था. देवेंद्र फडणवीस की तरह एकनाथ शिंदे को भी उपमुख्यमंत्री पद के साथ एक मौका लेना चाहिए. अगर वह उस पद को लेने के लिए तैयार नहीं हैं, तो उन्हें महायुति का अध्यक्ष बनना चाहिए या वे केंद्र में आ सकते हैं.”
देवेंद्र फडणवीस की तारीफ
आठवले ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि फडणवीस पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें अच्छा अनुभव है. उपमुख्यमंत्री पद का भी उन्हें अनुभव है. इसलिए बैठक में देवेंद्र फडणवीस सीएम चुने जा सकते हैं, ऐसा मुझे लगता है. वहीं, महायुति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हो रहे देरी पर रामदास अठावले ने कहा “भाजपा आलाकमान ने एकनाथ शिंदे से कहा है कि वह अभी उन्हें मुख्यमंत्री पद देने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही शिंदे जी को ढाई साल का कार्यकाल दे दिया है. भाजपा का मानना ​​है कि मुख्यमंत्री भाजपा से होना चाहिए और उम्मीदवार के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम होना चाहिए, हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है.”
5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण
मुंबई में भाजपा के 132 नवनिर्वाचित विधायक मंगलवार (3 दिसंबर) को बैठक करेंगे और कल तक अगले सीएम के नाम घोषणा होने की उम्मीद है.भाजपा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (5 दिसंबर ) को मुंबई के आजाद मैदान में होगा, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.  

ये भी पढ़ें: Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -