बहुमत के आंकड़े से CM के चेहरों तक, महाराष्ट्र-झारखंड के नतीजों से पहले जानें A To Z चुनावी गणि

Must Read

Election Exit Poll Results 2024:  महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर, 2024) को आ जाएंगे. महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए गए. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच सीधी टक्कर है.

महाराष्ट्र की बात करे तो एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक महायुति (भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन) एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकता है. मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं. वहीं, झारखंड में MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार बन सकती है. एनडीए को 42 से 47 तो INDIA गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं. मुख्यमंत्री बनने के रेस में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास फिलहाल सबसे आगे हैं.
महाराष्ट्र में कुल कितनी सीटें?महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 144 सीटों का बहुमत जरूरी है. दो प्रमुख गठबंधन है (1) महायुति (BJP-शिवसेना-एनसीपी गुट) जिसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) अजित पवार का एनसीपी गुट शामिल है. दूसरा प्रमुख गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) है. जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), कांग्रेस, शरद पवार का एनसीपी गुट एक साथ चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों से सीएम पद के चेहरेमहायुति गठबंधन से भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे (शिवसेना-शिंदे गुट) के जो वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. वहीं, अजित पवार (एनसीपी गुट) भी संभावित विकल्प के रूप में हैं.  महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से उद्धव ठाकरे (शिवसेना उद्धव गुट) प्रमुख चेहरा हैं. एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार भी हैं. हालांकि कांग्रेस के तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक कोई भी चेहरा दावा नहीं किया गया है.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?महाराष्ट्र विधानसभा के कुल 288 सीटों में से भाजपा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.शिवसेना (शिंदे गुट) 80 सीटें, एनसीपी (अजित पवार गुट)65 सीटें. वहीं, कांग्रेस 125 सीटें, एनसीपी (शरद पवार गुट) 90 सीटें. शिवसेना (उद्धव गुट) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 
महाराष्ट्र में पिछले चुनाव (2019) के नतीजे2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. शिवसेना 56 सीटें, एनसीपी 54 सीटें, कांग्रेस 44 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी,भाजपा और शिवसेना ने मिलकर बहुमत (161 सीटें) हासिल किया था,लेकिन मुख्यमंत्री पद पर विवाद के कारण शिवसेना ने भाजपा से नाता तोड़ लिया.शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी, और कांग्रेस ने मिलकर महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन बनाया और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.बाद में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन कर महायुति सरकार बनाई.जिसमें एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को शाम पांच बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने हैं लेकिन इसके पहले एग्जिट पोल का आंकड़ा सामने आया है.
झारखंड में 1211 उम्मीदवारों का भाग्य दांव परझारखंड NDA  गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, आजसू पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास भी शामिल हैं. इंडिया गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और भाकपा-माले जैसे सियासी दल शामिल हैं. प्रदेश की सभी 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पूर्ण बहुमत के लिए आवश्यक सीटेंझारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. पूर्ण बहुमत के लिए 41 सीटों का होना जरूरी है.यहां दो प्रमुख गठबंधन और उनकी पार्टियों का भाग्य दांव पर लगा है.एनडीए (NDA) गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU)शामिल है. वहीं, INDIA गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM),कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हिस्सा है.
झारखंड में पिछले चुनाव (2019) के नतीजेझारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की बात करे तो  झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा बीजेपी 25, कांग्रेस 16, आरजेडी 1, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक 3, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन 2, भाकपा  लेनिनवादी 1, एनसीपी 1 और 2 सीट ​निर्दलीय के खाते में गई थी. झामुमो (JMM), कांग्रेस और RJD के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की थी. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.वहीं, भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी बहुमत नहीं मिला, और वह विपक्ष में रही.
एनडीए (NDA) की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास संभावित चेहरा माने जा रहे हैं. AJSU ने मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया है. INDIA गठबंधन के अंतर्गत हेमंत सोरेन (JMM) वर्तमान मुख्यमंत्री और गठबंधन का प्रमुख चेहरा हैं. कांग्रेस और RJD ने मुख्यमंत्री पद पर दावे का समर्थन हेमंत सोरेन के लिए किया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में वोटिंग शुरू होते ही बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, बताया BJP-NDA को कितनी सीटें आएंगी?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -