Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार (16 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस हो गया है.
अमरावती में कांग्रेस सांसद ने कहा, “मेरी बहन प्रियंका गांधी ने मुझे बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का एक भाषण सुना है, कह रही थी कि जो हम लोग बोलते हैं वही प्रधानमंत्री भी बोलते हैं, पता नहीं मेमोरी लॉस हो गया है. जैसे अमेरिका का राष्ट्रपति था वो भूल जाया करता था कि क्या बोलना है.”
‘यूक्रेन के राष्ट्रपति को बता दिया रूस का राष्ट्रपति’
उन्होंने आगे कहा, “वहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि रूस के राष्ट्रपति आए हैं. फिर उनके पीछे लोग आए वो बताते हैं कि ये रूस के नहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं. उनका मेमेरी लॉस हो गया था, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री का मेमोरी लॉस हो गया है. पता नहीं वो अगली रैली में जनता के सामने बोलने लग जाएं कि महाराष्ट्र की सरकार सोयाबीन के लिए 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल देती है. मैंने कहा कि बीजेपी संविधान पर आक्रमण कर रही है तो वो कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी संविधान पर आक्रमण कर रही है.”
‘पीएम मोदी की मेमोरी लॉस हो गई’
राहुल गांधी ने हमला जारी रखते हुए कहा, “लोकसभा के अंदर मैंने बोला कि आरक्षण को लेकर जो 50 प्रतिशत की दीवार है, हम उसे तोड़कर दिखाएंगे. पीएम मोदी की मेमोरी लॉस हो गई और कहने लगे कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ हैं. अगली मीटिंग में वो ये भी कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं. मैंने उनके सामने बोला कि मोदी जी जाति जनगणना करवाएं.”
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने आरक्षण पर मोदी-शाह को दे दिया बड़ा चैलेंज! राहुल गांधी के बचाव में कह दी ये बात
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS