Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सत्ता के संघर्ष और राजनीतिक घटनाक्रमों में तेजी से बदलाव हो रहा है. एक तरफ जहां कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वास्थ्य कारणों से अपने गांव में हैं, वहीं दूसरी ओर आदित्य ठाकरे और शरद पवार जैसे नेता राज्य की राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं.
राज्य में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच, एकनाथ शिंदे ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का समर्थन किया और राज्य की सरकार को जनता के भरोसे पर खरे उतरने का वादा किया है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में क्या शोर है, ये जानने के लिए पढ़ें ताजा अपडेट्स:
एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक, समर्थन का किया ऐलान
कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी तबियत के बारे में बताया कि चुनावी कार्यक्रमों के कारण वे बीमार हो गए थे, लेकिन अब वे स्वस्थ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व के निर्णयों का समर्थन करेंगे और महाराष्ट्र के लिए एक ऐसी सरकार बनाएंगे, जो जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे.
प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के फैसलों का समर्थन
शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फैसलों को बिना शर्त समर्थन दिया है. उनका कहना है कि आगामी सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करेगी.
हमने आम आदमी की सरकार चलाई: शिंदे
प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान शिंदे ने कहा, “हमारी सरकार जनता की आवाज़ वाली सरकार है. हमारी सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं. हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है.”
सतारा पुलिस ने शिंदे को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मुंबई के लिए रवाना होते समय सतारा पुलिस की ओर से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया.
#WATCH | Satara: Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde says, “I am doing good now. I had come here to rest after the hectic election schedule… I did not take any leave during my 2.5 years as the CM. People are still here to meet me. This is why I fell ill… This government… pic.twitter.com/zLuGZzcahn
— ANI (@ANI) December 1, 2024
आदित्य ठाकरे का आरोप, सरकार गठन में देरी
शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार गठन में देरी को महाराष्ट्र का अपमान करार दिया. उन्होंने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर आरोप लगाया कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख पहले ही घोषित कर दी, लेकिन सरकार बनाने का दावा अब तक नहीं किया.
बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे का इशारा
बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने यह संकेत दिया कि अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है, हालांकि इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से औपचारिक पुष्टि का इंतजार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता पहले से ही जानती है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा.
शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को
महाराष्ट्र के नए महायुति गठबंधन की शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा. राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इस बात की पुष्टि की और यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे.
शरद पवार का चुनावी धांधली का आरोप
एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र चुनाव में व्यापक पैमाने पर सत्ता और वित्तीय प्रभावों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पहले हुए चुनावों से कहीं अधिक धांधली वाले थे.
डॉ. बाबा आधव का विरोध प्रदर्शन
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आधव ने महाराष्ट्र चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. वे 90 साल के हैं और मुंबई के फुले वाड़ा में तीन दिन का धरना दे रहे हैं.
आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू न करने पर सवाल उठाया, और यह तर्क दिया कि विपक्षी पार्टियों पर नियमों का पालन सख्ती से किया जाता है, लेकिन बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के मामले में इसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Syria Civil War: अलेप्पो में घुसे सीरियाई विद्रोही! 300 से ज्यादा लोगों की मौत, रूस ने असद का किया समर्थन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS