Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इसमें कुल 39 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. इसमें 33 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 6 राज्य मंत्री हैं. इस बार महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट में 4 महिलाओं का मंत्री बनाया गया है. जबकि सिर्फ एक मुसलमान को मंत्रिमंडल में जगह दी है. कोल्हापुर जिले की कागल विधानसभा सीट से छह बार के विधायक मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री बने हैं.
बीजेपी के 19, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 11 और अजित पवार की एनसीपी के 9 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के चार और एनसीपी के पांच विधायकों को दोबारा मंत्री बनाया है. जबकि शिवसेना की सिर्फ तीन विधायकों को मंत्री पद दिया है. इसके अलावा पिछली सरकार के 12 विधायकों का पत्ता मंत्रिमंडल से काट दिया गया है और 19 नए विधायकों को सरकार में जगह दी है.
बड़े नेताओं का लगाया ‘ठिकाने’
मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन नेताओं को दोबारा देखने की उम्मीद की जा रही थी उनमें से कई नेताओं का नाम काट दिया गया. जैसे सुधीर मुनगंटीवार, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, विजयकुमार गावित, अब्दुल सत्तार और रवींद्र चव्हाण जैसे बड़े नेताओं का नाम हटा दिया गया है. सुधीर मुनगंटीवार सात बार विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वित्त मंत्रालय उनके जिम्मे थे. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे है. छगन भुजबल कई सालों तक मंत्री रहे हैं. अजित पवार के खेमे से आते हैं. अजित पवार ने भी उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी. दिलीप वलसे पाटिल पूर्व गृह मंत्री थे. वह पहले भी कई अहम मंत्री पद संभाल चुके हैं. लेकिन अजित पवार ने उन्हें भी कैबिनेट में जगह नहीं दी.
फडणवीस का ‘संतुलन’ गेम?
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कुछ वक्त से सत्ता से बाहर रहे पूर्व मंत्रियों को कैबिनेट में फिर से मौका दिया है. इनमें पंकजा मुंडे, गणेश नाइक, संजय सावकरे, जयकुमार रावल, अशोक उइके, आशीष शेलार शामिल हैं. लेकिन राजनीतिक जानकारों की ओर से कहा जा रहा है कि इन नेताओं के लिए कुछ और योजनाएं हैं. इनमें से किसी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता, राज्यसभा भेजा जा सकता है या फिर राज्यपाल बनाया जा सकता है.
कितने मराठा, ओबीसी और एससी-एसटी को जगह?
सरकार में कुल मंत्रियों में से 16 मराठा समुदाय से हैं, जबकि 17 ओबीसी जातियों से हैं. जबकि 2-2 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें:
‘ये मेरा काम नहीं पुलिस का है, एनसाइक्लोपीडिया बनने की…’, मस्जिद में जय श्री राम का नारा मामले में SC ने मांगे सुबूत तो मस्जिद के वकील ने दिया ये जवाब
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS