महाराष्ट्र में मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सबके सामने आए, जिसमें महायुति की सरकार बनते दिखाई दी, लेकिन एग्जिट पोल को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि लोग अपनी बात खुलकर नहीं कहते हैं.संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी और उनका गठबंधन 160-165 सीट जीतेगा.शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में जो मतदान होता है वो गुप्त होता है. लोग अपनी बात हमेशा खुलकर नहीं कहते हैं.संजय राउत ने कहा लोगों ने खुलकर नहीं बताया है कि उन्होंने किसे वोट दिया है और हरियाणा में भी ऐसा ही हुआ था. हरियाणा में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस जीत रही थी, लेकिन आपने देखा क्या हुआ.संजय राउत ने कहा कि लोकसभा में एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी की सरकार को 400 पार सीटें मिल रही थीं, लेकिन क्या हुआ सबने देखा.शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि 23 नवंबर की तारीख को 10-11 बजे तक पूरा फैसला आ जाएगा. “हम 160-165 सीट जीत रहे हैं.”बीते रोज बुधवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. राज्य में छह बड़े दलों ने दो बड़े गठबंधनों का साथ चुनाव लड़ा. अब नतीजे क्या होंगे ये तो 23 नवंबर, 2024 को ही पता चलेगा.
Published at : 21 Nov 2024 06:11 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS