Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार प्रदेश के धारावी में पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने सत्ता पर काबिज महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए जनता के बीच में जोरदार भाषण दिया. कन्हैया कुमार ने कहा कि महायुति की नजर जनता की संपत्ति पर है इसलिए इन पर भरोसा मत करना.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “मैं पहले भी धारावी आ चुका हूं और जो मैंने पहले कहा था वही कह रहा हूं कि महाराष्ट्र में शिवसेना तोड़ दी गई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़ दी गई, कांग्रेस के कई सारे नेता जिनको बीजेपी चोर कहा करती थी, वह सब भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह सारे लोग इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि धारावी के लोगों की जमीन, उनके घर और उनके बिजनेस पर महायुति की नजर है.
‘कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मिलकर धारावी को बचाएगा’
कन्हैया कुमार ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाई है. देश में जब भी कोई आंच आएगी तो सबसे पहली पंक्ति में देश बचाने के लिए कांग्रेस नजर आएगी. धारावी के लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के लोग लोगों के सुख-दुख में खड़े होते हैं. हमने पहले भी कहा था और अभी कह रहे हैं कि अगर धारावी के लोगों पर कोई संकट आएगा तो राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मिलकर धारावी को बचाएगा.”
‘महाराष्ट्र में तो सीएम ही हैक हो गया’
कन्हैया कुमार ने कहा कि आज मौका है कि हमको उनसे बदला लेना है, जिन्होंने महाराष्ट्र के साथ गद्दारी की, जिन्होंने आपका बहुमत चोरी किया, जिन्होंने सीएम का उलटी-पलटी कर दिया. कन्हैया कुमार ने कहा कि मेरा एक सवाल है कि अगर फडणवीस को डिप्टी सीएम बना था तो उद्धव सहाब में क्या दिक्कत थी. यह इतना बड़ा खेल क्यों हुआ. हम तो ईवीएम ईवीएम कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में तो सीएम ही हैक हो गया. लोकतंत्र में नेताओं को जवाब जनता देती है.”
‘महायुति की नजर जनता की संपत्ति पर है’
कन्हैया कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने महाराष्ट्र के साथ गद्दारी की है, महाराष्ट्र की संस्कृति और स्वाभिमान के साथ गद्दारी की है, जिनकी नजर जनता की संपत्ति पर है उनको जनता जवाब देगी. जवाब जब देंगे तो याद रखिएगा, जैसे-जैसे घर बनाने के लिए ईंट की जरूरत होती है वैसे ही सरकार बनाने के लिए आमदार की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- ‘चुनाव आते ही आ गई आजम खां की याद’; अखिलेश यादव पर मौलाना ने क्यों कसा तंज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS