सरकार बनाने की ओर महायुति, लेकिन क्या फिर शिंदे बनेंगे CM? एक्सपर्ट का चौंकानेवाला जवाब

Must Read

महाराष्ट्र में बैलेट बॉक्स खुलते हुए शुरुआती रुझानों के साथ महायुति गठबंधन लगातार बढ़त की ओर है. अब तक के आए रुझानों से ये तय माना जा रहा अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाएगी. ये परिणाम अप्रत्याशित है. महाराष्ट्र राजनीति को बेहतर समझने वाले वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी का मानना है कि इस चुनाव परिणाम के बाद वहां पर सबसे बड़ा परिवर्तन अब ये होने जा रहा है कि जो शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस का राजनीतिक संघर्ष चल रहा था, शिंदे की कोशिश हमेशा थी कि शिंदे के पास बैठें, उनके साथ डील करते रहें कि हम फिर से मुख्यमंत्री बन जाएंगे. 
लेकिन, रुझानों में जो परिणाम दिख रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि एकनाथ शिंदे ही नहीं कहेंगे कि उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना है.
दूसरा फैक्टर ये भी है कि जिस तरह का बीजेपी का महाराष्ट्र में जनादेश मिलने जा रहा है, ऐसे में अगर शिंदे वाली शिवसेना को किनारे कर भी दिया जाए, तब भी बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में होगी. ऐसे में  शिंदे का राजनीतिक गमन कहा जा सकता है.
हालांकि, ये जरूर संभावना है कि एकनाथ शिंदे को राज्य कैबिनेट में जगह मिल जाए, उन्हें कोई मुख्यमंत्री पद दे दिया जाए, लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि शिंदे को अब दोबारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -