महाराष्ट्र में मंच और तारीख तैयार, लेकिन अब भी मुख्यमंत्री के चेहरे का इंतजार, जानिए कब क्या हु

Must Read

Maharashtra New CM Race: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को आए 7 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी राज्य में सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाया है.
हैरानी की बात ये है कि सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन लोगों को मुख्यमंत्री के चेहरे का इंतजार है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गृह विभाग की मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं. हालांकि, तमाम अटकलों के बीच एनसीपी के अजित पवार ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को बताया कि देवेंद्र फडणवीस नए सीएम होंगे. यहां हम बता रहे हैं चुनाव नतीजों से लेकर अब तक हुई महाराष्ट्र की हलचल.
 कब क्या हुआ?
23 नवंबर 2024
23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए. इसमें बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. इस गठबंधन में बीजेपी को 132 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट को 57 सीटों पर और एनसीपी अजित गुट को 41 सीटों पर जीत मिली. वहीं महा विकास अघाड़ी को 46 सीटें मिलीं. इसमें एनसीपी (शरदचंद्र पवार) गुट को 10 सीट जीतीं, कांग्रेस को 16 सीट और शिवसेना (उद्धव गुट) को 20 सीट पर जीत मिली.
23 नवंबर 2024
नतीजों के बाद शनिवार रात बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नागपुर पहुंचे और आरएसएस मुखिया मोहन भागवत और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में मोहन भागवत ने सीएम के लिए फडणवीस के नाम पर सहमति जताई थी.
23 नवंबर 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के तीन प्रमुख नेताओं, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी और राज्य में विकास पर जोर दिया.
24 नवंबर 2024
मुंबई में 24 नवंबर को शिवसेना शिंदे गुट की बैठक हुई. इसमें एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया.
26 नवंबर 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उनके पूरे मंत्रीमंडल ने भी अपना इस्तीफा सौंपा.
28 नवंबर 2024
शिवसेना शिंदे गुट के चीफ एकनाथ शिंदे ने 28 नवंबर की देर रात दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि इसमें उन्होंने गृह मंत्रालय की मांग की थी.
29 नवंबर 2024
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार शाम (29 नवंबर 2024) महायुति की बैठक को रद्द करते हुए अचानक सतारा जिला स्थित अपने गांव पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वह गांव गए हैं.
30 नवंबर 2024
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने 30 नवंबर को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आयोजित होगा. महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
30 नवंबर 2024
महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद बीजेपी को मिलने का दावा किया. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की तरफ इशारा किया.
ये भी पढ़ें
Who is Kash Patel: अमेरिका में एक और भारतीय का बजा डंका, ट्रंप ने काश पटेल को FBI का नया निदेशक नियुक्त किया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -