Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान के ठीक पहले मची भगदड़ के बाद पूरी बीजेपी लीडरशिप अलर्ट हो गई है. बड़े नेता एक के बाद एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन लगा रहे हैं. पीएम मोदी ने घटना का पता लगते ही जहां एक घंटे में दो बार सीएम योगी से बात की है, वहीं गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सीएम योगी से संपर्क बनाए हुए हैं. इन दिग्गज नेताओं ने फोन पर सीएम योगी से स्थिति का जानकारी ली और हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया.
पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात कर महाकुंभ में हादसे के बाद की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से महाकुंभ घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद देने की बात कही. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगी आदित्यनाथ से कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने इन बड़े नेताओं को बताया कि प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने में जुटा हुआ है और अगले कुछ घंटे में स्थिति पूरी तरह से काबू में कर ली जाएगी.
शाही स्नान के पहले भगदड़महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजे भगदड़ मची. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की सूचना है. घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है. प्रशासन ने अब तक स्पष्ट आंकड़े नहीं बताए हैं. हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह विचलित करने वाली हैं. तस्वीरों में घटना स्थल पर श्रद्धालुओं के कपड़े, बैग और जुते-चप्पलों का ढेर नजर आ रहा है, अस्पतालों में भी भयंकर भीड़ दिखाई दे रही है. पूरे प्रयागराज ही नहीं बल्कि प्रयागराज के बाहर भी प्रशासन अलर्ट पर है.
हालांकि इस हादसे के बावजूद लोगों का हुजूम महाकुंभ में बढ़ता जा रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालू संगम घाट पहुंच रहे हैं. अखाड़ों का शाही स्नान भी शुरू हो चुका है. पहले अखाड़ों ने हालात देखते हुए शाही स्नान रद्द करने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें…
Mahakumbh Stampede: संगम पर भगदड़ कैसे मची, क्या हालात थे और अब क्या हो रहा है? 10 पॉइंट्स में समझें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS