महाकुंभ में भगदड़ पर राहुल गांधी का बयान, ‘बदइंतजामी और कुप्रबंधन’, CM योगी को दी सलाह

Must Read

Mahakumbh Stampede News: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने इस दुखद घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो बेहद दुखद है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
राहुल गांधी ने इस दुखद घटना के लिए प्रशासन की कुप्रबंधन और बदइंतजामी को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जरूरतों की बजाय VIP मूवमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया, जिसकी वजह से इस तरह की भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन में प्रशासन को आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए था.
राहुल गांधी ने महाकुंभ में व्यवस्था सुधार की अपील की
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि महाकुंभ का आयोजन अभी भी जारी है और कई महास्नान बाकी हैं. ऐसे में सरकार को जल्द ही व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि VIP कल्चर पर लगाम लगाई जाए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करना चाहिए. उनका कहना था कि प्रशासन को जनहित और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से सहारा देने की अपील की
राहुल गांधी ने ट्वीट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की कि वे इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि ये समय है जब सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए ताकि वे इस कठिन समय में कुछ सहारा पा सकें और उनका दुख कम हो सके.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यहां अब भी माइनस में पारा, यूपी-दिल्ली, बिहार समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा फरवरी के पहले हफ्ते का मौसम, जानें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -