महाकुंभ में सिर पर शिवलिंग रख उपराष्ट्रपति धनखड़ ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- जीवन हो गया धन्य

Must Read

Vice President Jagdeep Dhankhar visits MahaKumbh: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार (01 फरवरी, 2025) को त्रिवेणी संगम में स्नान किया और इस अवसर को जीवन धन्य करने वाला क्षण बताया. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ हेलिकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया.
इसके बाद उपराष्ट्रपति अरैल संगम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने क्रूज पर सवार होकर नौकायन का आनंद लिया. संगम के चिह्नित स्थल पर उन्होंने स्नान किया. इस दौरान स्वस्ति वाचन के मध्य उन्होंने सिर पर शिवलिंग रखकर श्रद्धा की डुबकी लगाई. वृंदावन के मुख्य पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने पूजन-अर्चन संपन्न कराया.
साइबेरियन पक्षियों को देखकर हुए उत्साहितनौकायन के दौरान साइबेरियन पक्षियों को देखकर उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्साहित हो उठे. उन्होंने अपने हाथों से पक्षियों को दाना डाला और परिवार के साथ इस आनंददायक क्षण का लुत्फ उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से त्रिवेणी संगम के महत्व के बारे में भी चर्चा की.
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के महाप्रयाग में स्नान कर उपराष्ट्रपति ने जनकल्याण का संकल्प लिया. संगम स्नान के पूर्व उन्होंने घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और स्नान के बाद “तीर्थराज प्रयाग की जय” और “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए.
धार्मिक स्थलों के दर्शन और की पूजा-अर्चनासंगम स्नान के बाद उपराष्ट्रपति सरस्वती कूप, अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. महाबली हनुमान को रोली, वस्त्र, जनेऊ, सिंदूर, लाल चंदन, माला, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित किया और हनुमान जी की परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया. योगी आदित्यनाथ से इन स्थलों के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर चर्चा की.
महाकुंभ की तैयारियों की सराहनामहाकुंभ की तैयारियों को देखकर उपराष्ट्रपति धनखड़ प्रभावित हुए. उन्होंने कहा, “अपने जीवन में इतना भव्य, दिव्य और सुव्यवस्थित महाकुंभ आयोजन पहले कभी नहीं देखा. यहां आकर जीवन धन्य हो गया.” इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Budget 2025: बजट से पहले छा गई निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी, जानें किसने बनाई

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -