महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान आज, मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

0
11
महाकुंभ में दूसरा अमृत स्नान आज, मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार (29 जनवरी, 2025) को मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरा अमृत स्नान होना है. विभिन्न अखाड़ों के साधु संत इस अमृत स्नान का हिस्सा होंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे. इसी के साथ मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के भी प्रयागराज आने का अनुमान है. 
मौनी अमावस्या का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त सुबह चार बजे से शुरू होगा. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के नागा संन्यासी स्नान करेंगे. महानिर्वाणी अखाड़े के साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी स्नान करेगा.
प्रशासन की ओर से किए गए खास इंतजाम
1- मेला प्रशासन और यूपी पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं. न केवल कुंभ बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से भी कई इंतजामात किए गए हैं. मौसम को देखते हुए 1000 से अधिक मेडिकल कर्मियों को भी तैनात किया गया है. 
2- श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने भी विशेष प्रबंध किए हैं. मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है. 25 जनवरी से ही लगभग एक करोड़ यात्री प्रतिदिन महाकुंभ में आने लगे हैं. इतनी भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों के लिए विशेष योजना और कुछ प्रतिबंध लागू किये हैं. रेलवे की ओर से ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या से एक दिन पहले और दो दिन बाद तक लागू रहेंगे.   
3- एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के दिन प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी की तरफ वाले दरवाजे से और प्लेटफॉर्म नं.-एक की ओर से दिया जाएगा. निकास केवल सिविल लाइंस और प्लेटफार्म नंबर छह की ओर से होगा. आरक्षित यात्रियों, जिनका पहले से टिकट आरक्षित है, उन्हें सिटी की तरफ स्थित गेट नंबर पांच से अलग से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि अनारक्षित यात्रियों को दिशावर कलर कोडेड आश्रय स्थलों के माध्यम से प्रवेश कराया जाएगा.    
4- वहीं टिकट के लिए आश्रय स्थलों में ही अनारक्षित टिकट काउंटर, ए.टी.वी.एम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी. इसमें कहा गया है कि भीड़ के अतिरिक्त दबाव का प्रबंधन करने के लिए खुसरो बाग में एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. 
5- मौनी अमावस्या पर्व पर नैनी जंक्शन में प्रवेश केवल स्टेशन रोड से और निकास केवल मालगोदाम की ओर से होगा. इसी तरह आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से अलग से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जी.ई. सी नैनी रोड की ओर से होगा. आरक्षित यात्री गेट नंबर दो से प्रवेश करेंगे. 
6- सूबेदारगंज स्टेशन में प्रवेश झलवा, कौशांबी रोड की ओर से होगा, जबकि निकास केवल जी.टी. रोड की ओर होगा. आरक्षित यात्री गेट नंबर तीन से प्रवेश करेंगे. अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर दिशावार ‘कलर कोडेड’ आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जहां से यात्रियों को उनके अलग-अलग रंग के टिकट के हिसाब से प्लेटफार्म पर पहुंचाया जाएगा. जहां से कई नियमित और मेला स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुचांया जाएगा.
7- मौनी अमावस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेले के हर सेक्टर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां 1000 से अधिक मेडिकल कर्मियों को तैनात किया है. महाकुम्भनगर में 300 विशेषज्ञ डॉक्टर सुपर स्पेशल हॉस्पिटल में तैनात किए गए हैं. ये डॉक्टर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. अब तक 2 लाख से अधिक मरीज यहां के केंद्रीय समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं. साथ ही ढाई लाख से अधिक पैथोलॉजी टेस्ट अब तक किए जा चुके हैं.” 
यह भी पढ़ें- जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here