16 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन, PM मोदी से लगातार बातचीत… ऐसे हुआ महाकुंभ सफल

0
6
16 हजार से ज्यादा ट्रेनों का संचालन, PM मोदी से लगातार बातचीत… ऐसे हुआ महाकुंभ सफल

Ashwini Vaishnaw Prayagraj Visit: महाकुंभ के समापन के कुछ घंटे बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने प्रयागराज जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. उन्होंने विभाग की ओर से की गई व्यवस्थाओं को देखा. रेलवे की अलग-अलग यूनिट्स के किए गए कामों को भी देखा. कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया.
रेल मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर बेहतरीन काम करने पर उनकी पीठ थपथपाई, उन्हें शाबाशी दी और सम्मानित भी किया. उन्होंने कुछ कर्मचारियों को गले भी लगाया. इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर रेलवे के सामने बड़ी चुनौती थी. रेलवे ने 16000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार उनसे बातचीत करते हुए महाकुंभ में रेलवे की तरफ से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी और अपडेट लेते रहते थे.
सालों पहले ही शुरू कर दी थीं तैयारियां
उनके मुताबिक, रेलवे ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर बरसों पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी. बेहतर होमवर्क की वजह से ही प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित उतारा और वापस भेजा गया. छोटी सी भी कोई घटना कहीं नहीं होने दी गई. उन्होंने यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा किए गए कोऑर्डिनेशन की भी तारीफ की.
रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान कोई भी इंजन कहीं फेल नहीं हुआ. किसी कोच और ट्रैक पर दिक्कत नहीं हुई. कहीं कोई फेल्योवर नहीं हुआ. उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया और कहा कि मीडिया की वजह से ही महाकुंभ के आयोजन को समुचित दुनिया में भव्यता एकता और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ व्यापक प्रचार प्रसार मिला. उन्होंने कहा कि 6 साल बाद प्रयागराज में अगले कुंभ का आयोजन होगा. रेलवे उसके लिए अभी से योजनाएं बनाएगा और बड़े स्तर पर तैयारी करेगा।

साढ़े चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया ट्रेन में सफर
उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात कड़ी मेहनत से जो काम किया है वह बेमिसाल है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ की अवधि के दौरान साढ़े चार करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ट्रेनों में सफर किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर प्रयागराज जंक्शन से झांसी जाने वाली वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में मौजूद यात्रियों से भी मुलाकात कर उनसे बातचीत की.
(मोइन खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: PM Modi on Mahakumbh: महाकुंभ के समापन पर PM मोदी ने क्यों मांगी माफी? लिखा- मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो…

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here