Mahakumbh Stampede News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा “प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.” उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिए जाने की बात कही.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा “प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों.” राष्ट्रपति मुर्मू ने शोक-संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ-साथ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वह इस दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हैं और इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शोक संतप्त परिवारों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें. साथ ही अमित शाह ने बताया कि प्रशासन घायलों को अस्पतालों में उपचार प्रदान कर रहा है और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि सभी राहत कार्य सही तरीके से किए जा सकें.
मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की सहायता के लिए प्रशासन को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को पीड़ितों की सहायता करने के लिए निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहे हैं और उन्हें शीघ्र मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान की जा रही है.
नेताओं ने घटना पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं
ये घटना महाकुंभ के दौरान हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ का परिणाम है जिसमें कई श्रद्धालु हताहत हुए हैं. इस हादसे ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के परिवारों में दुख और शोक की लहर दौड़ा दी है. भारतीय राजनीति के शीर्ष नेताओं ने इस पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सरकार के तत्काल कदमों की सराहना की है. इस दुखद घटना के बाद सरकार की प्राथमिकता पीड़ितों को तत्काल सहायता और घायलों के उपचार की व्यवस्था करना है. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर सुरक्षा और मैनेजमेंट की जरूरत पर जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यहां अब भी माइनस में पारा, यूपी-दिल्ली, बिहार समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा फरवरी के पहले हफ्ते का मौसम, जानें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS