Neha Singh Rathore Pahalgam Terror Attack: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर लखनऊ के हजरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. नेहा पर देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अभी तक कई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की है. नेहा ने पोस्ट में वीडियो भी एम्बेड किया. लेकिन अब वे मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. नेहा पर दर्ज हुई एफआईआर में उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. नेहा ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद उन पर एफआईआर दर्ज हो गई. नेहा पर पर अभय सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज करवायी है. नेहा पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
नेहा राठौर पर दर्ज हुई एफआईआर में क्या लिखा है –
नेहा पर दर्ज हुई एफआईआर में लिखा गया है कि उन्होंने आपत्ति जनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने, धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध अपराध कारित करने के लिए उकसाने हेतु लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाया है.
बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जिसने एफआईआर दर्ज करवाई है, उससे सबूत के लिए वीडियो भी मांगा गया है.
नेहा राठौर पर कई धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 196 (1) (a)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 196 (1) (b)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 197 (1) (a)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 197 (1) (b)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 197 (1) (c)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 197 (1) (d)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 353 (1) (c)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 353 (2)
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 302
भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) 2023 की धारा 152
सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69a
यह भी पढ़ें : ‘जब आपके बच्चे किताब उठाते हैं तब उनके राइफल…’, दिलीप घोष ने दिखाया पाकिस्तान का खतरनाक चेहरा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS