Lucknow MP MLA Court: लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की एक कोर्ट ने तलब किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने समन भेजा है.
राहुल गांधी को ये नोटिस लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने भेजा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में राहुल गांधी को एमपी एमएलए अदालत में पेश होना होगा. उनके खिलाफ ये मुकदमा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है. आरोप है कि 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी, जिसको लेकर ये मामला दर्ज हुआ है.
जानें क्या है मामला?
शिकायतकर्ता के मुताबिक, राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था, ‘9 दिसंबर 2022 को चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई कुछ नहीं पूछता?’ 12 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना ने राहुल गांधी के बयान का खंडन किया था. सेना ने आधिकारिक बयान दिया, ‘चीनी सेना अरुणाचल में अवैध रूप से घुसी थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और चीनी सेना वापस चली गई.’
उदय शंकर श्रीवास्तव के मुताबिक वो सेना का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी ने सेना का मजाक उड़ाकर मानहानि की. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 24 मार्च को राहुल गांधी को तलब किया. उनको एसीजेएम कोर्ट ने 24 मार्च को बतौर आरोपी तलब किया.
बयान को लेकर हुआ था बवाल
उस दौरान कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को देश विरोधी बताया तो विपक्ष ने इसे कांग्रेस नेता के खिलाफ एक साजिश करार दिया. चीन के मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर रहते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को लेकर भी एक मामले में उनको दोषी पाया गया था. गुजरात की अदालत ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी.
ये भी पढ़ें: ‘पता नहीं कौन से प्लैनेट पर रह रही हैं’, संसद में निर्मला सीतारमण पर प्रियंका गांधी का तंज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS