‘टी-शर्ट खोलकर आएंगे तो सदन चलेगा’, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

Must Read

Loksabha Proceeding: लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार (20 मार्च) को शुरू होते ही स्थगित हो गई. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों नसीहत देते हुए कहा कि सदन में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर न आएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 
सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा, ‘सदन मर्यादा और गरिमा से चलता है. मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि सदस्यगण सदन की गरिमा को भंग कर रहे हैं और सदन की नियम-प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नियम संख्या 349 आपको पढ़ना चाहिए. इसमें सदन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और कैसा आचरण होना चाहिए, उस बारे में लिखा हुआ है.’
टी-शर्ट खोलकर आएंगे तभी चलेगा सदन: स्पीकर
लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को आगाह करते हुए कहा, ‘अगर आप टी-शर्ट पहनकर सदन में आएंगे, नारे लगाते आएंगे, नारे लिखकर आएंगे तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. अगर आप टी-शर्ट नहीं पहन कर आएंगे तभी सदन की कार्यवाही चलेगी.’
सदन की मर्यादा को बरकरार रखना मेरी जिम्मेदारी: बिरला
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे कोई भी बड़ा नेता हो, सदन की मर्यादा और परंपराओं का उल्लंघन करेगा तो लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है.’ उन्होंने अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते तो बाहर चले जाएं. इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
जगदंबिका पाल बोले- चेयर के खिलाफ परंपरा सही नहीं 
संसद में लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ विपक्ष के हंगामे पर जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार के खिलाफ प्रदर्शन समझ में आता है, लेकिन चेयर के खिलाफ ये सही परंपरा नहीं है, जबकि लोकसभा अध्यक्ष ने नियमों हवाला भी दिया. स्पीकर हाउस के कस्टोडियन होते हैं, वो सबके लिए एक हैं.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -