50 साल पहले कुंभ पर स्‍टीव जॉब्‍स ने लिखा थी चिट्ठी, अब इतने करोड़ में हुई नीलाम

Must Read

Maha Kumbh 2025: एपल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं. इस बीच कुंभ को लेकर स्‍टीव जॉब्‍स की 1974 में लिखी एक चिट्ठी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस चिट्ठी में जॉब्स ने कुंभ मेले के प्रति अपनी रुचि और भारत आने की इच्छा जताई थी. इसे हाल ही में बोनहम्स की ओर से 5,00,312 अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.32 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया.
यह पत्र जॉब्स ने अपने 19वें जन्मदिन पर 23 फरवरी को अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को लिखा था. इस पत्र के सामने आने के बाद एसा माना जा रहा है कि स्टीव जॉब्स की पत्नी पॉवेल अपने पति की इच्छापूर्ति के लिए महाकुंभ में आई हैं.
पत्र में क्या लिखा था?स्टीव जॉब्स ने पत्र में लिखा था, “मैं अब लॉस गैटोस और सांता क्रूज के बीच पहाड़ों में एक खेत में रह रहा हूं, मैं कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, जो अप्रैल में शुरू होता है. मैं मार्च में किसी समय जाऊंगा, हालांकि अभी तक इसको लेकर निश्चित नहीं हूं.” उन्होंने पत्र के अंत में “शांति, स्टीव जॉब्स” लिखा था.
लॉरेन पॉवेल जॉब्स की महाकुंभ यात्रास्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ प्रयागराज पहुंची हैं. महाकुंभ में आने पर उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें ‘कमला’ नाम का नया हिंदू नाम दिया. वे ध्यान, क्रिया योग और प्राणायाम जैसी आध्यात्मिक प्रथाओं में भाग ले रही हैं. हालांकि, मकर संक्रांति पर भारी भीड़ के कारण एलर्जी हो जाने से उन्होंने संगम में डुबकी नहीं लगाई. उनके आगमन से इस आयोजन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है.
महाकुंभ 2025 का आगाज13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 5 करोड़ 15 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. यह आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा, और इसमें 40 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -