Kala Jathedi In Danger: मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी संदीप उर्फ काला जठेड़ी की जान खतरे में है. काला जठेड़ी की पत्नी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जठेड़ी को जेल के अंदर जान का खतरा है. अनुराधा चौधरी ने तिहाड़ के एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट और अन्य स्टाफ के खिलाफ तिहाड़ प्रशासन को शिकायत की है.
काला जठेड़ी तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बन्द है. अनुराधा ने आरोप लगाया है कि कुछ दिनों पहले काला जठेड़ी के ऊपर जेल में हमला हुआ था. अनुराधा ने अपनी शिकायत में कहा है कि जेल के एक अधिकारी की ओर से संदी उर्फ काला जठेड़ी पर हरियाणा की एक जमीन बिकवाने का ऑफर दिया गया. इतना ही नहीं जेल के अधिकारीयों ने अपने स्वार्थ के लिए काला जठेड़ी को मोबाइल मुहैया करवाया. जठेड़ी की पत्नी ने ये भी कहा कि एक अधिकारी जेल के अंदर जमीन की खरीद फरोख्ता का धंधा चला रहा है. अनुराधा ने संदीप की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ को शिकायत की है.
अनुराधा के आरोपों पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने क्या कहा?
इन आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. जेल में सर्च ऑपरेशन चलाकर काला जठेड़ी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जेल के अंदर काला जठेड़ी तक मोबाइल कैसे और किसने पहुंचाया इसकी जांच की जा रही है.
जठेड़ी के पास कैसे पहुंचा मोबाइल फोन?
प्रशासन ने आगे कहा कि काला जठेड़ी पर जेल में कोई हमला नहीं हुआ है और अनुराधा चौधरी जठेड़ी के पास से मोबाइल मिलने के कारण प्रशासन पर गलत आरोप लगा रही है. तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि अनुराधा चौधरी के आरोप बिल्कुल गलत है. भले ही प्रशासन अनुराधा के आरोपों को गलत बता रहा हो लेकिन इन सब के बीच एक सवाल तो खड़ा होता है कि इतनी सुरक्षा के बीच जठेड़ी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा?
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर को फिल्म में मिला था रोल, शादी भी होनी थी! पुलिस हिरासत में काटे बाल, पहुंचा मेंटल अस्पताल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS