खून से सना चाकू लेकर सड़क पर लहरा रहा था शख्त, छुट्टी नामंजूर होने पर…

Must Read

Kolkata Crime News: कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में गुरुवार (6 फरवरी) दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति खून से सना चाकू लेकर सड़क पर घूमता नजर आया. राहगीरों में दहशत फैल गई क्योंकि वह व्यक्ति गुस्से में चाकू लहरा रहा था और किसी को भी पास आने से मना कर रहा था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आरोपी को हाथ में चाकू लिए देखा जा सकता है.
घटना के दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने स्थिति को गंभीरता से लिया और आरोपी से चाकू फेंकने की अपील की. काफी देर तक समझाने के बाद आरोपी ने चाकू गिरा दिया जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में बिधाननगर पुलिस ने टेक्नो सिटी थाने में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
छुट्टी नामंजूर होने पर भड़का कर्मचारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई जो पश्चिम बंगाल सरकार के एक विभाग में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि उसने कार्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसकी छुट्टी को नामंजूर कर दिया गया. इससे वह इतना गुस्से में आ गया कि अपने सहकर्मियों से बहस करने लगा और फिर अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया. इस हमले में कई कर्मचारी घायल हो गए साथ ही एक सुरक्षा गार्ड भी चाकू से घायल हो गया.
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
हमले के बाद आरोपी ऑफिस से बाहर निकलकर सड़क पर आ गया और चाकू लहराने लगा. इस दौरान लोगों ने उससे चाकू फेंकने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और चेतावनी दी कि कोई उसके पास न आए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे देखकर लोगों में डर और चिंता बढ़ गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसके सहकर्मियों ने उसके पिता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे वह नाराज हो गया और गुस्से में आकर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस इस आरोप की पुष्टि करने में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अगले 48 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, यहां माइनस में होगा पारा, यूपी-दिल्ली से कश्मीर तक, कितनी होगी ठंड, जानें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -