Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की घटना पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने प्रतिक्रिया दी.
एएनआई के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा, “आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा, “यह एक दुखद घटना है. सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है.” बता दें कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी हादसे वाली जगह पहुंचे हैं.
आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी. कोलकाता के होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े. हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई. उसने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया.
इनपुट – एएनआई
#WATCH | Kolkata, West Bengal | A fire breaks out in a building near Falpatti Machhua. Fire tenders present at the spot. Efforts to douse the fire are underway. More details awaited. pic.twitter.com/pmCT6zeGVW
— ANI (@ANI) April 29, 2025
यह भी पढ़ें : ‘टारगेट, समय और तरीका तय करे आर्मी’, तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी ने दी खुली छूट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS