दिल्ली से कोलकाता जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी के कारण रोक दिया गया. विमान में 160 यात्री सवार थे. पायलटों ने सुरक्षा मानकों के अनुसार उड़ान रद्द की. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. एअर इंडिया की फ्लाइट AI2403 दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी. जब विमान रनवे पर था, तभी पायलटों को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ तुरंत ही फ्लाइट को रोककर टैक्सींग बे पर वापस लाया गया. एअरबस 321 विमान में सवार 160 यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों की हरसंभव सहायता की और उन्हें असुविधा से बचाने की कोशिश की.
उड़ान को शाम के लिए पुनर्निर्धारित किया गयाएअर इंडिया के बयान के अनुसार, ‘फ्लाइट AI2403 को तकनीकी कारणों से स्थगित किया गया और अब यह देर शाम रवाना होगी. पायलटों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार टेक-ऑफ रोक दिया.’ एअर इंडिया ने कहा, ‘इस अचानक हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यात्रियों की सुरक्षा और भलाई ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’
दिन में दूसरी बड़ी चूकAI2403 की घटना से पहले एअर इंडिया की एक और फ्लाइट में परेशानी देखी गई. कोच्चि से मुंबई आ रही एक एअर इंडिया फ्लाइट भारी बारिश के बीच मुंबई एअरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई. यह A320 विमान मुख्य रनवे (09/27) से फिसलकर पहले कच्चे क्षेत्र में गया और फिर टैक्सीवे पर आ गया. सौभाग्यवश इस घटना में कोई यात्री या क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ. इस फिसलन के कारण रनवे को हल्का नुकसान पहुंचा है, जिसे देखते हुए मुंबई एअरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सेकेंडरी रनवे (14/32) को सक्रिय कर दिया.
छह महीने में एअर इंडिया को 9 नोटिसइन घटनाओं के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोसल ने जानकारी दी है कि एअर इंडिया को कुल 9 कारण बताओ नोटिस (शो कॉज नोटिस) भेजे गए हैं. इनमें से पांच नोटिस सुरक्षा मानकों के उल्लंघन से जुड़े हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि इनमें से एक उल्लंघन मामले में कार्रवाई पूरी हो चुकी है, हालांकि बाकी मामलों की जानकारी नहीं दी गई.
सवालों के घेरे में एअर इंडियाइन लगातार हो रही घटनाओं के चलते एअर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले AI-171 विमान हादसे में 260 लोगों की जान जा चुकी है, और तब से एअरलाइन की कार्यप्रणाली पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS